धनबाद,
झरिया के जोरापोखर थाना क्षेत्र अंतर्गत दामोदर नदी में मजहर इमाम का 14 वर्षीय छोटा पुत्र एमडी मोइनउद्दीन जाफर इमाम अपने तीन दोस्तों के साथ दामोदर नदी नहाने गया था ,
लगातार बारिश के कारण दामोदर नदी में पानी की धार काफी तेज थी ,जैसे ही जाफर अपने दोस्तों के साथ नदी में नहाने उतरा नदी की तेज धार में सभी दोस्त डूबने लगे ,
युवकों को डूबता देख पास के ग्रामीण नहाने वालों ने चार में से तीन युवक को काफी जद्दो जहद के बाद बाहर निकाल लिया ,
लेकिन चौथा युवक मोइनुद्दीन जाफर इमाम पानी में डूब गया ,स्थानीय ग्रामीण युवक की काफी खोजबीन कर रहे थे ,तभी किसी ने जाफर के पिता को घटना की जानकारी दी ,जानकारी मिलते ही जाफर के पिता अपने मुहल्ले वालो के साथ दामोदर नदी पहुँच गए ,
घटना के सम्बन्ध में मृतक के पिता मजहर इमाम का कहना है कि शनिवार की शाम घर से जाफर नहाने के लिए लाल बंगला दामोदर नदी निकला था , कुछ देर बाद स्थानीय लोगो ने बताया कि जाफर दामोदर नदी में डूब गया है , आनन-फानन में जामाडोबा रमजानपुर से काफी संख्या में लोग दामोदर नदी पहुंचे और नदी में जाफर की खोज करने लगे , काफी खोजबीन के बाद जाफर मिला और उसे नदी से बाहर निकाल कर पास के अस्पताल ले जाया गया , डॉक्टर के काफी प्रयास के बाद भी जाफर को नही बचाया जा सका ,
मृतक के पिता ने कहा इस घटना में किसी पर कोई शक नहीं है यह एक दुर्घटना है ,
फिलहाल जोड़ापोखर थाना और भौरा ओपी अस्पताल पहुँच कर मामले की जाँच में जुट गए है ,
पोस्टमार्टम ना कराने के लिए समाजसेवी बेलाल खान ,शमशेर आलम ,एम डी आरिफ आदि पुलिस से गुजारिश कर रहे है ,
अजित कुमार सिंह