धनु
इस राशि वाले जातको के लिए यह सप्ताह शुभ परिणामदायक है। दूरस्थ शिक्षा से जुड़े छात्रों की शिक्षा में प्रगति होगी। नए विचार और नई सोच के साथ नए कार्यो का सृजन होगा। आर्थिक सन्दर्भ में व्यापारियों के लिए आय के नए स्रोत भी बन सकते है जिससे आर्थिक समस्याओ में सुधार की सम्भावना है। व्यवसायिक सन्दर्भ में आप में से कुछ जातकों के लिए अजीज मित्रों का सहयोग लाभदायक सिद्ध होगा। नौकरी पेशा लोगो के लिए स्थान परिवर्तन के संकेत है। वैवाहिक जीवन में ठीक ठाक स्थिति रहेगी। बुजुर्ग तथा बच्चे आपके समय की अधिक मांग कर सकतें हैं। प्रेमी कहीं बाहर जाने की योजना बना सकते है।
मकर
इस राशि वाले जातको के लिए यह सप्ताह सामान्य रहने वाला है। यह समय आराम करने का नहीं है। जिम्मेदारियों से भागने का प्रयास न करें उसका सामना करे। किसी अच्छे व्यक्ति का सानिध्य प्राप्त होगा जिससे मन प्रसन्न रहेगा। मातृ पक्ष से आपको सुख का अनुभव प्रतीत होगा। व्यर्थ की यात्रा से मानसिक उलझने बढ़ेंगी । इस समय आप किसी बड़े वाहन की खरीददारी कर सकते है । इस सप्ताह आमदनी के अच्छे आसार दिख रहे है। दाम्पत्य जीवन में तनातनी का माहौल बनेगा। इसके परिणामवश परिवारिरिक जीवन में भी असंतोष उत्पन्न हो सकता है। प्रेमी युगल आनंदित समय व्यतीत करेंगे।
कुंभ
इस राशि वालो के लिए यह सप्ताह मध्यम फलदायक रहेगा। राजनीति के क्षेत्र में सफलता प्राप्ति हेतु नवीन दिशा निर्देश मिल सकते हैं। नौकरीपेशा जातक कार्यस्थल पर वरिष्ठों की प्रशंसा के पात्र होंगे । इस सप्ताह आपकी आर्थिक स्थिति में उथल पुथल संभव है। केवल एक दिन को नजर में रखकर जीने की अपनी आदत पर काबू करें और जरूरत से ज्यादा वक्त व पैसा मनोरंजन पर खर्च न करें। वैवाहिक जीवन में स्थिरता आएगी। बच्चों के साथ खेलना आप में से अधिक्तर के लिए आनंद और सुकून देने वाला अनुभव रहेगा। प्रणय सम्बन्धो में अति न करे तो बेहतर होगा। इस समय आपको शारीरिक समस्याओं से निजात मिलेगी।
मीन
इस राशि वालों के लिए यह सप्ताह शुभ फलदायक नहीं है। नौकरी पेशा जातक इस समय काम में लापरवाही तनिक न करें। व्यवसाय में लाभ हो सकता है किन्तु किसी नया व्यापार में हाथ डालने की अभी न सोचें । आपका झगड़ालू स्वभाव आपके दुश्मनों की सूची लम्बी कर सकता है। किसी को खुद पर इतना नियंत्रण न दें, कि वह आपको परेशान कर सके और जिसके लिए बाद में आपको पछताना पड़े। इस सप्ताह नियमित आमदनी के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। खर्चों में बढ़ोतरी संभव है , यह आपके लिए परेशानी का सबब बन सकती है। आप अपने जीवनसाथी के व्यवहार से संतुष्ट नहीं रहेंगे । जीवनसाथी के रिश्तेदारों का दख़ल वैवाहिक जीवन का सन्तुल बिगाड़ सकता है। प्रेम का इजहार करने के लिए समय उपयुक्त नहीं है। एक दूसरे का सम्मान करें। साँस सम्बंधित समस्या के मरीज इस समय अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दें।