श्री नगर,
हिजबुल के पोस्टर बॉय आतंकी बुरहान वानी की सोमवार को तीसरी बरसी है। इसके मद्देनजर पूरी रियायत में अलर्ट किया गया है। खासकर कश्मीर संभाग में रेर्ड अलर्ट जारी किया है। सुरक्षाबलों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है। श्री अमरनाथ यात्रा के दोनों रूट पर बने शिविरों की सुरक्षा बढ़ा दी गई। काफिलों पर भी कड़ी नजर रहेगी। कश्मीर के कई इलाकों में रविवार से ही इंटरनेट सेवाएं ठप कर दी गईं। नेशनल हाईवे पर भी सुरक्षाबलों को पैनी नजर रखने के निर्देश हैं। आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी की तीसरी बरसी पर ज्वाइंट रजिस्टेंस लीडरशिप (जेआरएल) ने 8 जुलाई सोमवार को कश्मीर बंद की घोषणा की है। जेआरएल ने घाटी मे लोगों से बंद का समर्थन करते हुए बुरहान वानी, उसके सहयोगियों और 2016 में हिंसक घटनाओं में मारे गए 126 लोगों को याद करने की भी अपील की है।
जम्मू से आगे अमरनाथ यात्रियो को नही जाने दिया जा रहा जिसकी वजह से उनको जम्मू बेस केम्प मे रुकने की व्यव्स्था की गयी है जम्मू कश्मीर पुलिस की सख्त निर्देस यह है की कोई यात्री वाहन जम्मू से पहलगाम या बालटाल के लिये रवाना ना किया जाएँ सुरक्षा के नजर से सभी को जम्मू मे ही रोका जा रहा ।
आठ जुलाई, 2016 को हिजबुल के कमांडर आतंकी बुरहान वानी को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया था। उसकी बरसी पर अलगाववादियों ने सोमवार कश्मीर बंद का आह्वान किया है। बुरहान के पैतृक गांव पुलवामा के त्राल को सुरक्षाबल सोमवार को सील कर देंगे। श्रीनगर में भी पाबंदियां रह सकती हैं। रविवार को कश्मीर के दक्षिण कश्मीर में इंटरनेट सेवाओं को ठप कर दिया गया। सोमवार को अन्य इलाकों में भी इसका असर देखने को मिलेगा। सुरक्षाबलों की तरफ से पूरे कश्मीर और जम्मू में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
निखिल दुबे
संबाददाता, श्री नगर