- आरा – दो दिन से लगातार हो रही बारिश से आरा स्थित सब्जी मंडी का बुरा हाल होकर रह गया है। सब्जी मंडी में गंदगी का अम्बार लगा रहने एवं सडे़ गले सब्जियों से उठ रहे दुर्गध के कारण लोगों को खरीदारी करने जाने में घोर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पूरे सब्जी मंडी में कीचड़ भरा रहने से लोगों को आवागमन करने मे दिक्कत हो रही है वहीं सड़ी गली सब्जियों के दुर्गंध ने लोगों की मुसीबत और बढ़ा दी है। कीचड़ एवं दुर्गंध के कारण सब्जी मंडी में भीड़ भाड़ भी आम दिनों की तुलना में काफी कम दिखा। सफाई की व्यवस्था नहीं होने से स्थानीय लोगों में काफी रोष है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सब्जी मंडी में लगने वाले कूडे़ कचरे का अगर नियमित उठाव होता तो इस तरह की स्थिति उत्पन्न नहीं होती है।
बिहार, ब्यूरो