मशहूर रैपर हनी सिंह के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. हनी पर उनके गाने ‘मखना’ में महिलाओं को लेकर विवादित शब्द इस्तेमाल करने का आरोप है. इस बात को लेकर राज्य महिला आयोग ने पंजाब पुलिस में शिकायत की थी. राज्य महिला आयोग की शिकायत पर हनी सिंह और भूषण कुमार के खिलाफ पंजाब के मोहाली के मटौर थाने में मामला दर्ज किया गया है. दोनों पर सेक्शन 294 (गीतों के माध्यम से अश्लीलता फैलाना) सहित कुछ अन्य धाराओं में ये मुकदमा दर्ज हुआ है.
पंजाब राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन मनीषा गुलाटी के मुताबिक, इस गीत में हनी सिंह ने खुद को ‘वूमेनाइजर’ बताते हुए महिलाओं और उनके चरित्र को लेकर अपमानजनक टिप्पणियां की हैं. इसी वजह से हनी सिंह को नोटिस जारी करके जवाब मांगा गया था.
मखना ने बिखेरा जादू
अपने कमबैक गीत ‘मखना’ के साथ यो यो हनी सिंह एक बार फिर अपना जादू बिखेरने में कामयाब रहे हैं, जिसे दुनिया भर से शानदार प्रतिक्रिया प्राप्त हुई है और यूट्यूब पर गाने ने तहलका मचा दिया था. 21 दिसंबर को टी-सीरीज़ के तहत रिलीज़ किया गया ‘मखना’ दर्शकों के बीच धूम मचाने में कामयाब रहा था.
हाल ही में, यो यो हनी सिंह ने अपने चार्टबस्टर गीत ‘दिल चोरी’ के लिए मुंबई में आयोजित हालिया संगीत पुरस्कार में ‘सॉन्ग ऑफ द ईयर’ का पुरस्कार जीता था. साल 2018 यो यो हनी सिंह के लिए एक शानदार वर्ष रहा है जिसमें उन्होंने ‘दिल चोरी’ और ‘छोटे छोटे पेग’, ‘दिस पार्टी इज ओवर नाउ’, ‘रंगतारी’ से लेकर शाहिद कपूर-कियारा आडवाणी पर फिल्माया गया सिंगल ‘उर्वशी’ जैसे कई चार्टबस्टर्स गानों के साथ दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था.
निखिल दुबे
संबाददाता