धनबाद -लोदना क्षेत्र के जिनागोरा एटी देवप्रभा एफ पैच आउटसोर्सिंग परियोजना में दो वर्ष पूर्व हुए कोयला शॉटेज के मामले में विजिलेंस टीम के रिपोर्ट के आधार पर मंगलवार को सीबीआई की टीम ने मामले से जुड़े आरोपित अधिकारियो के आवास और कार्यालयों में एक साथ छापेमारी किया . कोयला शॉटेज का मामला चर्चित देवप्रभा आउटसोर्सिंग के ठेकेदार एलबी सिंह के साथ जुड़े होने के चलते उन्हें भी सीबीआई की टीम ने अप्राथमिक आरोपी बनाये जाने की बात कहि है .इस मामले में भीजिलेन्स जाँच में लोदना क्षेत्र के निवर्तमान पीओ सह जीएम कल्याणजी प्रसाद ,पूर्व जीएम पी चंद्रा,प्रबंधक ए के पांडेय ,पूर्व क्षेत्रीय सर्वे अधिकारी निर्मल मंडल ,सेवा निवृत एजीएम बी एन सिंह ,सर्वे कर्मी अनूप महथा समेत सात कोल अधिकारियो को आरोपित किया था . कोल शॉटेज का मामला गंभीर होने के कारन आउटसोर्सिंग कंपनी देवप्रभा को भी दोषी ठहराते हुए मामला सीबीआई को सुपुर्द कर दिया था .इसीअलोक में सीबीआई ने मामले में तत्परता दिखाते हुए प्राथमिकी दर्ज कर केस के अनुसंधानकर्ता बीसी चौबे के साथ आज निर्मल मंडल के जेलगोरा आवास ,जीनागोरा पीओ कार्यालय ,एंटीएसटी कार्यालय ,क्षेत्रीय कार्यालय ,पूर्व पी ओ व जीएम कल्याणजी के धनबाद नालंदा कॉटेज आवास ,पूर्व जीएम पी चंद्रा ,सर्वे कर्मी अनूप महथा एवं एंटीएसटी जीनागोरा के वर्तमान प्रबंधक अरुण कुमार पांडेय के स्टील गेट स्थित आवास पर एक साथ छापामारी की कार्रवाई सुबह होते ही शुरू कर दी गयी . लगभग साढ़े आठ घंटे तक छापेमारी व जाँच के बाद टीम ने मामले से जुड़े फाइलो को खंगालने के बाद कई फाइलो को साथ ले गए .सूत्रों की माने तो मामले में इसके जद में आये कोल अधिकारियो की गिरफ़्तारी होना तय माना जा है . मालूम हो की एटी देवप्रभा आउटसोर्सिंग परियोजना में 2015-2016 में हुए कोयला उत्पादन में लगभग 62 हजार टन कोयला डिपो में मापी के दौरान शॉटेज पाया गया था .कोल मेजरमेंट टीम ने मामले की गंभीरता को देखकर भीजिलेन्स को जाँच को ममला सुपुर्द किया था ,इसी के तहत 19 जून की बीसीसीएल और सीआईएल की भीजिलेन्स की संयुक्त टीम ने जीनागोरा पहुंचकर स्टॉक शॉटेज की जाँच कर मामला सीबीआई को सौप दिया .जिसके तहत आज सुबह सुबह अचानक लोदना क्षेत्र पहुंचकर किये गए जाँच पड़ताल से लोदना के अधिकारियो के होश पाखता हो गया .सीबीआई टीम के नाम सुनकर एंटीएसटी ,जीनागोरा परियोजना क्षेत्र समेत पुरे लोदना क्षेत्र में भ्रष्टाचार से जुड़े लोगो में हड़कंप मच गया है . इस मामले को लेकर टीम के सदस्यों ने जीएम गोपालदास निगम और पीओ एमएच कुरैशी से भी पूछताछ किया .
अजित कुमार सिंह
झारखण्ड प्रभारी