राजधानी पटना सहित आसपास के जिलों में मंगलवार को भी जोरदार बारिश हुई। भोजपुर, सिवान, बक्सर से आए बादल जमकर बरसे। पटना में 55.6 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। इससे कई सड़कों पर पानी भर गया।
दोपहर बाद बिजली भी चमकी। कई जगह ठनका गिरने की सूचना है। धनरुआ में ठनका गिरने से एक वृद्ध महिला की मौत हो गई। हालांकि, दोपहर में आसमान हल्का ही खुलने के कारण अधिकतम तापमान सोमवार के मुकाबले दो डिग्री ऊपर चढ़कर 30.8 पर पहुंच गया है। न्यूनतम 26.2 डिग्री पर बना हुआ है।
मौसम विभाग ने कहा है कि बुधवार को बारिश होगी। अगले 48 घंटे तक 10 से 20 मिमी तक बारिश होने के आसार हैं। शुक्रवार को फिर से तेज बारिश होगी। पूर्वी यूपी से बिहार तक बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण अभी बादल यहीं जमे हुए हैं। मौसम विभाग ने कहा है कि 13 जुलाई तक गरज के साथ अच्छी बारिश होगी।
मंगलवार को बिहार के पूर्वी इलाकों में सबसे अधिक बारिश हुई है। भागलपुर में सुबह साढ़े आठ से शाम साढ़े पांच बजे के बीच 100.6 मिमी बारिश हुई है। इसके अलावा अररिया, पूर्णिया, किशनगंज, सबौर में भी जोरदार बारिश हुई है। नालंदा, बिहारशरीफ, नवादा, मुजफ्फरपुर, सिवान, भोजपुर और वैशाली में भी दोपहर बाद अच्छी बारिश हुई है।