भारत- न्यूजीलैंड के बीच मैनचेस्टर के मैदान पर मंगलवार को खेले गए वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में बारिश ने मैच आगोश में ले लिया। मुकाबले से ज्यादा अब मौसम को लेकर चर्चा है कि क्या आज भी यानी रिजर्व डे के दिन भी मैच खेला जा सकेगा।
मैनचेस्टर के समयानुसार मुकाबला सुबह 10.30 बजे शुरू होता है। एक्यूवेदर की रिपोर्ट की मानें तो बुधवार को सुबह मैनचेस्टर में 11 बजे तक धूप खिली रहेगी और हल्के बदल भी आसमान में नजर आएंगे, लेकिन 12 बजे के करीब बारिश के आसार जताए जा रहे हैं। इसके बाद दोपहर 1 बजे से धूप नहीं रहेगी और लगातार बादल छाए रहेंगे।
भारत बनाम न्यूजीलैंड
हालांकि, सुबह आई एक और रिपोर्ट के मुताबिक, आज मैनचेस्टर में बारिश की उम्मीद नहीं है। ओल्ड ट्रैफर्ड में आज बारिश की आशंका 10 प्रतिशत बताई जा रही है, लेकिन पूरे दिन बादल छाए रहेंगे, भारी बारिश की उम्मीद नहीं है। बादल की वजह से खराब रोशनी मैच में बाधा डाल सकती है।अगर ऐसा होता है तो डकवर्थ लुईस नियम से मैच का फैसला होगा।
मालूम हो कि कल टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 46.1 ओवर में 5 विकेट पर 211 रन बना लिए थे। बारिश की वजह से खेल रुक गया था। आज न्यूजीलैंड की टीम यही से आगे खेलना शुरू करेगी।
धीरेन्द्र बर्मा