Ind vs NZ Semi Final Score: न्यू जीलैंड द्वारा दिए गए 240 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 221 रनों पर ऑल आउट हो गई। इसके साथ ही विश्व कप 2019 में भारत का सफर समाप्त हो गया।
मैनचेस्टर ! 240 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को न्यूजीलैंड ने 18 रन से हराकर उसकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया. टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब हुई, महज 3.1 ओवर में 3 विकेट खो दिए. शुरुआत में लगे झटकों का असर यह हुआ कि भारतीय टीम पूरे मैच में जूझती रही. रवींद्र जडेजा और महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी शतकीय साझेदारी से उम्मीद जरूर जगाई लेकिन इन दोनों के आउट होते ही टीम इंडिया बिखर गई और आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर 221 रनों पर सिमट गई. इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 239/8 बनाए थे.
न्यू जीलैंड ने भारत को 18 रनों से हराकर लगातार दूसरी बार आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बना ली है। भारतीय टीम के सामने जीत के लिए 240 रनों का लक्ष्य था लेकिन पूरी टीम 221 रनों पर आउट हो गई। भारत की ओर से रविंद्र जडेजा ने 77 रनों की पारी खेली। धोनी 50 रन बनाए लेकिन ये दोनों भारतीय टीम को जीत नहीं दिला पाए।
विराट कोहली
गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। हमारे गेंदबाजों ने न्यू जीलैंड को कम स्कोर पर रोक दिया। हमें लग रहा था कि हम इस स्कोर को हासिल कर सकते हैं लेकिन न्यू जीलैंड के गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन किया। उन्होंने सही जगह पर गेंदबाजी की और हमारे टॉप ऑर्डर को काफी परेशान किया। रविंद्र जडेजा ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। धोनी ने अपनी साझेदारी की। वह रन आउट हो गए वर्ना यह किसी का भी मैच हो सकता था। बुरा लगता है कि आप पूरे टूर्नमेंट में अच्छा खेलकर सिर्फ 45 मिनट खराब खेलकर बाहर हो जाते हैं। न्यू जीलैंड ने हमसे बेहतर क्रिकेट खेला वह फाइनल में जाने के हकदार हैं।
50वां ओवर
49.3- नीशम की गेंद पर विकेट के पीछे लपके गए युजवेंद्र चहल। भारतीय टीम हार गई। टीम इंडिया को 18 रनों से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम को विश्व कप में फेवरिट माना जा रहा था लेकिन टीम का सफर सेमीफाइनल में समाप्त हो गया।
49वां ओवर- लॉकी फर्ग्युसन
न्यू जीलैंड टीम ने यहां एक जुआ खेला। पहली ही गेंद पर महेंद्र सिंह धोनी ने शानदार छक्का लगाया।
48.3 ओवर में धोनी ने दूसरा रन लेने का प्रयास किया। मार्टिन गप्टिल का शानदार थ्रो और धोनी रन आउट। भारतीय टीम ने यहां मैच गंवा दिया।
धीरेन्द्र बर्मा
चीफ एडिटर