जो सोचा ना था वह हो गया… आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से मात खाने के बाद भारतीय टीम के साथ-साथ पूरे देश के लोगों का सपना चूर-चूर हो गया है…
अब तक सबको यही लग रहा था कि इस बार टीम इंडिया पूरे फॉर्म में हैं और वर्ल्ड कप तो हमारे हाथ ही आना है… लेकिन कहते हैं ना खुशियां ज्यादा देर कहां किसी के पास टिकती है… कुछ ऐसा ही हुआ हमारी बारतीय टीम के साथ।
सेमीफाइनल में हार के बाद कप्तान विराट कोहली ने कहा कि – “आप जब पूरे टूर्नामेंट में अच्छा खेलते हो और सिर्फ 45 मिनट खराब खेलने के बाद आप बाहर हो जाते हो… तो बुरा लगता है…”
कप्तान विराट कोहली ने कीवी (New Zealand) गेंदबाजों की तारीफ की है और कहा कि उन्होंने हमेशा भारत को दबाव में ही रखा। बता दें कि न्यूजीलैंड ने भारत के सामने 240 रनों का लक्ष्य रखा था, लेकिन बारिश के कारण दो दिन तक खिंचे इस सेमीफाइनल में भारत 49.3 ओवरों में 221 रनों पर आउट हो गया और 18 रनों से मैच हार गया। गौरतलब है कि इस मैच में हीरे के रूप में ऊभर कर कोई सामने आया है तो वह है जडेजा जिन्होंने शानदार पारी से टीम इंडिया को जीत के करीब ले गए थे लेकिन होनी को कौन टाल सकता है… धोनी के साथ पार्टनरशीप जमा कर जडेजा को खूब सराहना मिल रही है।
बताते चलें कि भारत ने लगातार तीसरी बार सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। वर्ष 2011 में विश्व विजेता बनी थी लेकिन 2015 और 2019 में वह सेमीफाइनल से आगे नहीं जा पाई।
प्रिया सिन्हा