राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को मिली बेल. रांची हाईकोर्ट से चारा घोटाला मामले में देवघर कोषागार मामले में उन्हें जमानत मिल गई है. हाफ कस्टडी में ही लालू को बेल मिली है, लेकिन फिलहाल लालू यादव जेल में ही रहेंगे. दुमका औऱ चाईबासा कोषागार मामले में वो सजायाफ्ता ही रहेंगे. 50-50 हजार के दो मुचलके पर लालू को जमानत मिली है। वहीं लालू के अधिवक्ता प्रभात कुमार ने उम्मीद जतायी है कि इसके बाद उन दोनों मामलों में भी जमानत याचिका दायर करेंगे. रांची हाईकोर्ट में न्यायाधीश अपरेश कुमार की अदालत ने आज लालू को जमानत दी है. कहा गया है कि लालू को अपना पासपोर्ट जमा करना होगा. लालू के अधिवक्ता का कहना है कि लालू का पासपोर्ट पहले ही एक्सपायर हो चुका है। लालू यादव को जमानत मिलने से बिहार में राजद नेताओं में काफी उत्साह और खुशी देखी जा रही है. राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि कोर्ट पर हमें पूरा भरोसा था औऱ बाकी मामलों में भी लालू यादव जी को न्याय मिलेगा. इसके साथ ही जीतनराम मांझी ने भी कहा कि लालू गरीब जनता की आवाज हैं, लालू जी जल्द ही जेल से बाहर आएंगे।
ब्यूरो, बिहार