भोजपुर – बारिश और उसके बाद जलजमाव के बीच बिजली विभाग की भारी लापरवाही भी सामने आ रही है. जगह-जगह जलजमाव के कारण बिजली के पोल में करंट दौड़ रहा है जिसकी चपेट में आकर 2 दिनों के भीतर कई मवेशियों की मौत हो चुकी है.इस बीच लोगों के हंगामे और सूचना देने के बाद भी बिजली विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. सोमवार को नगर थाना के गांगी के पास एक ट्रांसफार्मर का अर्थ इन खुला होने के चलते एक गाय की मौत हो गई थी जिसके बाद लोगों ने जमकर हंगामा किया था वहीं इसके बाद मंगलवार सुबह भी
शहर के गौसगंज इलाके में शिवजी यादव की गाय की बिजली के पोल में दौड़ रहे करंट की चपेट में आने से मौत हो गई जिसके बाद स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया. फिलहाल लोगों के हंगामे और कई बार सूचना देने के बावजूद भी बिजली विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रही है जिससे लोगों में आक्रोश व्याप्त है।
बिहार, ब्यूरो