आरा – भोजपुर जिला में बालू का खनन, परिवहन एवं भंडारण सरकार द्वारा प्रदत्त दिशा निर्देश के अनुरूप होंगे। जिलाधिकारी श्री रोशन कुशवाहा ने कहा है कि बालू के अवैध खनन,ट्रांसपोर्टेशन एवं भंडारण में शामिल लोगों पर विधिसम्मत कठोर कार्रवाई की जाएगी । किसी को बख्शा नहीं जाएगा ।इसे प्रभावी बनाने हेतु सतत जांच अभियान जारी है तथा कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में शनिवार को संदेश प्रखंड अंतर्गत 6 बालू स्टाक को जब्त किया गया है। इस आशय की जानकारी देते हुए जिला खनन पदाधिकारी श्री प्रमोद कुमार ने बतलाया कि संदेश प्रखंड के गैस गोदाम के पास प्लॉट संख्या 907, 910, 911,915, 916, 925 पर बिना लाइसेंस के भंडारित बालू स्टाक को जब्त कर लिया गया है। प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार कुल 14 198262 सीएफटी बालू की जब्ती की गई है जिसकी कीमत लगभग 1.42 करोड़ है। जब्त बालू की मापी अंचल कर्मचारी, अमीन ,कनीय अभियंता मनरेगा द्वारा कराई गई है तथा बालू की समुचित निगरानी हेतु अंचलाधिकारी संदेश को सुपुर्द किया गया है। बालू उत्खनन से संबंधित कार्यों की जांच सतत एवं प्रभावी रूप से जारी रहेगा तथा अवैध खनन में संलग्न व्यक्ति पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
बिहार, ब्यूरो