एआईएमआईएम (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने गृहमंत्री अमित शाह पर पलटवार करते हुए कहा कि, ‘अमित शाह ने उंगली उठाकर मुझे धमकी दी है… लेकिन वह सिर्फ एक गृहमंत्री हैं, कोई भगवान नहीं… उन्हें पहले नियम पढ़ना चाहिए…’
वहीं, सेशन के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए ओवैसी ने साफ कहा कि, ‘जो बीजेपी के फैसले का समर्थन नहीं करता है, उन्हें वे देशद्रोही कह देते हैं… क्या उन्होंने देशद्रोहियों की दुकान खोल रखी है? उन्होंने कहा कि अमित शाह ने उंगली उठाकर मुझे धमकी दी है, लेकिन वह सिर्फ एक गृहमंत्री हैं, कोई भगवान नहीं… उन्हें पहले नियम पढ़ लेना चाहिए…’
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि NIA संशोधित बिल पर जब सोमवार को लोकसभा में चर्चा शुरू हुई, तो इस दौरान मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर और बीजेपी सांसद सत्यपाल सिंह ने कहा कि हैदराबाद धमाकों में जब पुलिस ने कुछ अल्पसंख्यक समुदाय से आने वाले संदिग्धों को पकड़ा तो सीधे मुख्यमंत्री ने कमिश्नर से कह दिया कि – “ऐसा मत कीजिए वरना आपकी नौकरी चली जाएगी…”
हालांकि बीजेपी सांसद के इस बयान पर ओवैसी ने कड़ी आपत्ति जताई है। जैसे ही ओवैसी ने बोलना शुरू किया, गृहमंत्री अमित शाह भी खड़े हो गए। उन्होंने कहा कि ओवैसी साहब सुनने की भी ताकत रखिए, जब ए. राजा बोल रहे थे तब आप क्यों नहीं खड़े हुए, ऐसे नहीं चलेगा, सुनना भी पड़ेगा… और बस इसके बाद से ही सदन में हंगामा होना शुरू हो गया।
प्रिया सिन्हा
चीफ सब एडिटर