आरा – बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकार द्वारा कृषि भवन में आपदा से संबंधित भोजपुर एवं बक्सर जिला के अधिकारियों के साथ कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ प्राधिकरण के सदस्य श्री पी एन राय, जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा एवं उप विकास आयुक्त श्री शशांक शुभंकर द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य श्री पीएन राय ने कहा कि प्राधिकरण के द्वारा बिहार राज्य आपदा संसाधन नेटवर्क नाम से एक बेव पोर्टल का निर्माण किया गया है। इसका उद्देश्य आपदा के समय उपयोग होने वाले उपकरणों एवं मानव संसाधनों आदि के विषय में सही जानकारी उपलब्ध कराना है जिससे कि किसी भी आपदा के समय राहत एवं बचाव का कार्य तत्परता से किया जा सके। इसके माध्यम से विभिन्न जिलों में विभिन्न आपदाओं के प्रति तैयारियों का अनुमान भी आपदा से पूर्व लगाया जा सकेगा। इसके माध्यम से आपदा के तुरंत बाद के समय में लोगों तक प्रभावी रिस्पांस एवं राहत पहुंचा कर उनकी जान बचाई जा सकेगी। कार्यक्रम में वेब पोर्टल के विशेषज्ञ कर्मी श्री मुकेश एवं श्री रमन द्वारा इसकी कार्यप्रणाली के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने बतलाया कि इसमें कोई भी संस्था संगठन विभाग या व्यक्ति अपने पास उपलब्ध संसाधन जो बाढ़ सुखाड़ सड़क दुर्घटना नाव दुर्घटना भूकंप आदि आपदाओं के समय त्वरित कार्रवाई के लिए प्रयोग में लाए जाएंगे जिस से संबंधित डाटा वेब पोर्टल पर अपलोड किया जा सकता है। जैसे कि जिस किसी को चाहे वह जिला प्रशासन या कोई अन्य सरकारी संगठन हो अथवा कोई व्यक्ति विशेष को इसे वेब पोर्टल से खोज कर प्राप्त कर सकता है। संगठन, संस्था या व्यक्ति अपने पास उपलब्ध संसाधन जैसे
उपकरण सामग्री आदि को किस कीमत या किस दर पर देगा वह भी अंकित किया जा सकता है। अतः सभी संस्था संगठन विभाग या व्यक्ति से कार्यशाला में अपील की गई कि आपके पास उपलब्ध आपदा प्रबंधन में उपयोग होने वाले संसाधनों को अपलोड करने हेतु आवश्यक कार्रवाई करते हुए दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। कार्यक्रम में जिलाधिकारी श्री रोशन कुशवाहा उप विकास आयुक्त श्री शशांक शुभंकर आर टी ए श्री सुशील कुमार अपर समाहर्ता श्री कुमार मंगलम जिला परिवहन पदाधिकारी श्री माधव कुमार सिंह सहित भोजपुर एवं बक्सर जिला के आपदा से संबंधित कई अधिकारीगण एवं कंप्यूटर ऑपरेटर उपस्थित थे।
बिहार, ब्यूरो