आरा:- सनातन परंपरा में शिव की पूजा का बहुत महत्व है। भगवान शिव कल्याण के देवता हैं। भगवान शिव को समर्पित सावन मास की शुरुआत 17 जुलाई यानि कि कल बुधवार से होने जा रही है .और यह पावन मास 15 अगस्त 2019 तक रहेगा। हिंदू पंचांग के अनुसार यह पांचवा महीना है, जो अंग्रेजी माह के जुलाई-अगस्त में अक्सर पड़ता है। सावन के महीने में सोमवार के दिन देवों के देव महादेव की पूजा अत्यधिक फलदायी मानी गई है। शास्त्रों में बताया गया है कि ‘शिवः अभिषेक प्रियः’ अर्थात् कल्याणकारी शिव को अभिषेक अत्यंत प्रिय है। सभी मनोकामनाओं को पूरा करने की शक्ति शिवलिंग के अभिषेक में समाहित है। भगवान शिव सभी दु:खों को दूर कर देते हैं।
भोजपुर से कंवरियों का जत्था बाबा धाम रवाना..
बता दें कि भोजपुर जिले से सावन के एक दिन पहले ही कुंवारियों का आरा रमना मैदान से जत्था बाबा धाम के लिए रवाना हो गया. और पूरा भोजपुर बम बम भोले के नाम से गूंज उठा। बता दे कि सावन के महीने में शिवलिंग का पूजन-अभिषेक करने से सभी देवी-देवताओं के अभिषेक का फल उसी क्षण प्राप्त हो जाता है। श्री लिंग पुराण के अनुसार शिवलिंग के मूल में ब्रह्मा, मध्य में तीनों लोकों के ईश्वर श्री विष्णु तथा ऊपरी भाग में प्रणव संज्ञक महादेव रूद्र सदाशिव विराजमान रहते हैं। लिंग की वेदी महादेवी अम्बिका हैं। वे (सत,रज,तम) तीनों गुणों से तथा त्रिदेव से युक्त रहती हैं। यही कारण है कि शिवलिंग की पूजा करने वाल साधक शिव-पार्वती की कृपा सहजता से प्राप्त कर लेता है।
साल 2019 में सावन के सोमवार व्रत की तिथि
सावन के महीने में सोमवार के दिन देवों के देव महादेव की पूजा का अत्यधिक महत्व है। इस बार सावन मास में कुल चार सोमवार पड़ेंगे —
22 जुलाई, 2019 — पहला सावन सोमवार व्रत
29 जुलाई, 2019 — दूसरा सावन सोमवार व्रत
05 अगस्त, 2019 — तीसरा सावन सोमवार व्रत
12 अगस्त, 2019 — चौथा सावन सोमवार व्रत
बिहार, ब्यूरो