आरा – उप विकास आयुक्त श्री शशांक शुभंकर ने वित्तीय वर्ष 2019-20 के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की प्रखंडवार समीक्षा कृषि भवन में की। समीक्षा के दौरान उन्होंने योजना के तहत लाभुकों के निबंधन, जियो टैगिंग, किश्तवार आवास पूर्णता की स्थिति आदि की समीक्षा प्रखंड विकास पदाधिकारी से की। समीक्षा में पाया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में 15664 लक्ष्य के विरुद्ध 9238 लाभुकों का निबंधन ,4666 लाभुकों का जिओ टैगिंग एवं 4159 लाभुक के आवास योजना की स्वीकृति दी गई है। उप विकास आयुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को 19 जुलाई तक शत-प्रतिशत निबंधन एवं शत-प्रतिशत जियो टैगिंग का कार्य पूरा करने का निर्देश दिया है। उल्लेखनीय है कि राज्य स्तरीय रैंकिंग के संदर्भ में भोजपुर जिला का आवास स्वीकृति के मामले में दूसरा स्थान तथा निबंधन के मामले में तीसरा स्थान प्राप्त है। प्रधानमंत्री आवास योजना 2019 -20 के तहत प्रखंड वार निबंधन की स्थिति इस प्रकार है। चरपोखरी प्रखंड का निबंधन के लिए लक्ष्य 212 जिसमें 208 का निबंधन किया गया है उसी प्रकार गड़हनी प्रखंड में 403 लक्ष्य के विरुद्ध 316, कोइलवर ब्लॉक में 724 लक्ष्य के विरुद्ध 532 ,सहार ब्लाक में 670 लक्ष्य के विरुद्ध 464 ,अगिआंव प्रखंड में 721 लक्ष्य के विरुद्ध 483 ,तरारी प्रखंड में 1035 लक्ष्य के विरुद्ध 638, संदेश ब्लॉक में 670 के विरुद्ध 403 ,बड़हरा ब्लॉक में 2295 के विरुद्ध 1377 ,पीरों में 1318 के विरुद्ध 783 ,आरा सदर में 2146 के विरुद्ध 1195, बिहिया ब्लॉक में 819 के विरुद्ध 446 ,शाहपुर ब्लॉक में 1227 के विरुद्ध 654 ,जगदीशपुर ब्लॉक में 2588 के विरुद्ध 1339, उदवंत नगर ब्लॉक में 836 के विरुद्ध 400 का रजिस्ट्रेशन किया गया है। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी जगदीशपुर द्वारा समीक्षा के क्रम में संतोषजनक जवाब नहीं देने पर उनसे स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया गया है। उप विकास आयुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को विशेष अभिरुचि लेकर एवं संवेदनशील होकर गरीबों के लिए आवास निर्माण का कार्य सरकारी दिशा निर्देश के अनुरूप पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
दूसरी ओर जिलाधिकारी श्री रोशन कुशवाहा ने मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना एवं लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के कार्य की प्रगति की समीक्षा प्रखंडवार सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी से की। लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के संदर्भ में उन्होंने कहा कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी ने शौचालय के जियो टैगिंग कार्य मैं विशेष अभिरुचि लेकर सराहनीय कार्य किया है । उन्होंने जियो टैगिंग कार्य की प्रखंड वार लक्ष्य एवं उपलब्धि की समीक्षा में पाया कि शाहपुर आरा सदर गड़हनी सहार का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं है। जियो टैगिंग के मामले में प्रखंड वार लक्ष एवं उपलब्धि इस प्रकार है। जगदीशपुर 18545 के विरुद्ध 16634 बिहिया 10775 के विरुद्ध 9590 अगिआंव 149 15 के विरुद्ध 13260 संदेश 12529 के विरुद्ध 10000 754 करारी 17851 के विरुद्ध 14983 चरपोखरी 12063 के विरुद्ध 10009 उदवंतनगर 17063 के विरुद्ध 13765 25800 के विरुद्ध 20723 कोइलवर 16483 के विरुद्ध 13229, बड़हरा22399 के विरुद्ध 17161,सहार 17145 के विरुद्ध 12640 गड़हनी 12012 के विरुद्ध 8722 आरा सदर 21237 के विरुद्ध 15000 326 शाहपुर 28004 के विरुद्ध 17875, जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को विशेष अभियान चलाकर तथा विशेष रूचि लेकर कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। नल जल योजना की समीक्षा में उन्होंने कहा की 1453 वार्डों में 1421 वार्डों में बोरिंग हो गया है गृह संयोजन का कार्य करना है इसलिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी रोस्टर बनाकर क्षेत्र भ्रमण करें तथा रिपोर्ट करें उन्होंने स्टेजिंग एवं गृह संयोजन का कार्य मैं तेजी लाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि गुरुवार को प्रखंडों के वरीय पदाधिकारी नल जल की पांच योजनाओं की जांच करेंगे तथा प्रतिवेदन भेजेंगे ।तद अनुसार कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि सरकारी योजना संबंधी कार्य विभागीय दिशानिर्देश एवं मानक के रूप में गुणवत्तापूर्ण कार्य पूर्ण करना है। इस पर संबंधित अधिकारी एवं कर्मी को विशेष ध्यान देने को कहा। बैठक में डीआरडीए निदेशक प्रमोद कुमार एवं जिला पंचायत राज पदाधिकारी श्री गिरिजेश कुमार जिला समन्वयक श्री मनोज कुमार सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी पंचायत सेवक कनीय अभियंता प्रखंड समन्वयक आदि मौजूद थे।
बिहार, ब्यूरो