तेज़ बारिश ने बिहार, यूपी सहित अन्य पूर्वोत्तर राज्यों को हिलाकर रख दिया है। भीषण बाढ़ का सामना कर रहे यहां के लोग हैरान और परेशान हो गए हैं। आश्चर्य की बात यह है कि बिहार और असम के लोगों को तो बाढ़ से बनी स्थिति से अब तक कोई राहत भी नहीं मिल पाई है। बता दें कि दोनों राज्यों में 44 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। असम में मौत का आंकड़ा तो 27 हो चुका है जबकि बिहार में यह 67 तक जा पहुंचा है। गौरतलब है कि बाढ़ के कारण देशभर में 45 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हैं।
यही नहीं, बाढ़ का कहर उत्तर प्रदेश में भी जारी है। लोगों को जान-माल का भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर जिले के बिलासपुर गांव में भारी बारिश के कारण एक घर की छत गिर गई जिससे एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत मौके पर ही हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
जैसा कि हमने ऊपर बताया है कि बिहार के 12 जिलों में आई बाढ़ के कारण अब तक 67 लोगों की मौत हो चुकी है। आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार – 12 जिलों शिवहर, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, मधुबनी, दरभंगा सहित अन्य जिलों में बाढ़ से भयावह स्थिति बनी हुई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बाढ़ प्रभावित इलाके में राहत एवं बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की कुल 26 टीमों और 796 लोगों को लगाया गया है तथा 125 मोटरबोट का इस्तेमाल भी किया जा रहा है।
प्रिया सिन्हा
न्यूज़ एडिटर