आरा – स्वास्थ्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक कृषि भवन सभागार में जिलाधिकारी श्री रोशन कुशवाहा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा ही सच्ची सेवा है । इसलिए सभी डॉक्टर सेवा भाव से संवेदनशील होकर गरीब मरीजों के इलाज हेतु कार्य करें। उन्होंने सिविल सर्जन को गरीब मरीजों के हित में स्वास्थ्य सेवा में सुधार लाने तथा स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं का जवाबदेही से क्रियान्वयन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। उन्होंने आयुष्मान भारत योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला में सूचीबद्ध अस्पतालों में गरीब मरीजों के इलाज हेतु सभी आवश्यक व्यवस्था करने एवं मरीजों की संख्या बढ़ाने हेतु प्रभावी कदम उठाने की आवश्यकता पर बल दिया। सात अगस्त से शुरू होने वाले एल्बेंडाजोल के विशेष अभियान के सफल आयोजन हेतु कार्ययोजना बनाने एवं समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया। टीकाकरण की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित ना रहे बल्कि टीकाकरण से शत प्रतिशत बच्चे आच्छादित हो। उन्होंने गर्भवती माताओं एवं नवजात शिशुओ के स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधी तथ्यों से नियमित अवगत कराने एवं समुचित मॉनिटरिंग करने को कहा। साथ ही संस्थागत प्रसव हेतु प्रेरित करने को कहा। उन्होंने सरकार की महत्वपूर्ण स्वास्थ्य योजनाओं का जनहित में व्यापक प्रचार-प्रसार करने , योजनाओं का इमानदारी से क्रियान्वयन करने तथा शत प्रतिशत लाभुकों को योजना से आच्छादित करने का निर्देश दिया। बैठक में सिविल सर्जन सहित स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।
बिहार, ब्यूरो