बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने चारा घोटाला में सजायाफ्ता लालू प्रसाद से मिलने जाने वाले राजद नेताओं पर बीजेपी ने बड़ा हमला बोला है. सुशील मोदी ने कहा कि यह राजद नेता लालू प्रसाद से मिलने नहीं बल्कि राजनीतिक निर्देश प्राप्त करने जाते हैं. उन्होंने कहा कि राजद नेता बहाना बना कर राजनीतिक सलाह लेने जाते है। दरअसल, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहां है कि राजद के नेता जेल मैनुअल का हवाला देकर लालू के स्वास्थ्य का हाल जानने के नाम पर मिलने जाते हैं, लेकिन वहां उनका मुख्य काम लालू प्रसाद से राजनीतिक निर्देश प्राप्त करना होता है. उन्होंने यह भी कहा है कि जो राज्य जो जेल में रहकर सरकार चलाकर पूरे प्रदेश का कबाड़ा कर दिया कानून और संविधान की धज्जियां उड़ाई और अब उसी हुनर का इस्तेमाल कर पार्टी चला रहे हैं। आपको बता दें कि सुशील मोदी ने कहा है कि भला सोचने वाली बात है की एक सजायाफ्ता के सरकार चलाने से जब राज्य का कल्याण नहीं हुआ तो ऐसे व्यक्ति को पद पर बनाए रखने से पार्टी का क्या भला होगा. इतना ही नहीं एक दूसरे ट्वीट में सुशील मोदी ने कहा है कि 1000 करोड़ के चारा घोटाला के चार मामलों में सजायाफ्ता लालू प्रसाद से रांची में मुलाकात करने के बाद उनकी पार्टी के नेताओं ने सजा की अवधि और जमानत जैसे न्यायिक मामलों में राजनीतिक टिप्पणी करने को अपने व्यवहार में शामिल कर लिया है. अगर ऐसे बयानों पर अदालत ने समय पर नोटिस नहीं लिया तो यह प्रवृत्ति बढ़ती रहेगी।
बिहार, ब्यूरो