मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य में बाढ़ की स्थिति और चलाए जा रहे राहत एवं बचाव कार्यों पर नजर बनाए हुए हैं। इसी क्रम में वे रविवर को बाढ़ प्रभावित सीतामढ़ी के दौरे पर पहुंचे। पटना से हेलीकॉप्टर के जरिए सीएम नीतीश कुमार रुन्नीसैदपुर पहुंचे। इस दौरान टोल प्लाजा रुन्नीसैदपुर में वे बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की। साथ ही अधिकारियों के साथ राहत वितरण कार्यों की समीक्षा की। पीडि़तों को कैसे अधिक से अधिक राहत दी जाए, इसके बारे में बात की।
दरभंगा में भी लिया जायजा
अलीनगर के मिर्जापुर में बाढ़ पीड़ितों से मिलने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को पहुंचे। सामुदायिक रसोई का जायजा लिया। बाढ़ पीड़ितों को मिलने वाली राहत सामग्री की जानकारी ली।मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर अब्दुल बारी सिद्धकी दरभंगा मे पहले से
मौजुद थे ।करीब दस मिनट बाद राजद एमएलए अब्दुल बारी सिद्धकी के गांव रूपसपुर गए। वहा सिद्धकी के घर पर दोनो ने मुलाकत किया नीतीश सरकार मे सिद्धकी वित्त मंत्री थे। दोनों के बीच नजदीकियां भी थी लेकिन गठ बंधन के कारण रिश्तो में खटास आ गई । अब दोनो की मुलाकत कोई सियासत फेर बदल की तरफ तो नही ।दोनो की मुलाकात समाप्त होने के बाद नीतीश कुमार पटना वापिस आ गए ।
विकाश कुमार सिंह
सब एडिटर