जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक एक बार फिर अपने विवादित बयान के कारण चर्चे में हैं। सत्यपाल मालिक का कहना है कि – “आतंकियों को पुलिसवालों की जगह भ्रष्ट राजनेताओं और नौकरशाहों की हत्या कर देनी चाहिए”… सत्यपाल मलिक ने आगे यह भी कहा कि यही लोग राज्य को लूट रहे हैं… बता दें कि यह बात उन्होंने करगिल में भाषण के दौरान कही।
राज्यपाल सत्यपाल मलिक अपनी बातों से कई बार सरकार के लिए मुसीबत खड़ी कर चुके हैं और तो और इस साल जनवरी में मलिक अचानक सुर्खियों में छा गए थे जब उन्होंने कहा था कि कोई भी आतंकी मारा जाता है तो उन्हें दुख होता है, इससे सिर्फ पुलिस के हिसाब से उपलब्धि बढ़ी है। जम्मू-कश्मीर के गवर्नर ने कहा था, ‘पुलिस अपना काम बहुत अच्छे से कर रही है लेकिन अगर एक भी जान जाती है… अगर वो आतंकी की भी क्यों न हो तो मुझे तकलीफ होती है… हम चाहते हैं कि हर कोई वापस आए…’
गौरतलब है कि इससे पहले भी सत्यपाल मलिक के कई बयान और फैसले चर्चा के विषय बन चुके हैं।
प्रिया सिन्हा
न्यूज़ एडिटर