पंजाब,
पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करने वाले रेल कर्मी रमकेश मीणा को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपित के कब्जे से बार्डर क्षेत्र और कुछ अफसरों के फोटोग्राफ मिले हैं। बताया जा रहा है कि आरोपित ने भारत-पाक सीमा पर लगी कंटीली तार, समझौता एक्सप्रेस की वीडियो बना रखी है।
SSP देहाती विक्रमजीत दुग्गल ने बताया कि आरोपित से पूछताछ की जा रही है। उसका मोबाइल कब्जे में ले लिया गया है। Cyber Team आरोपित के Mobile को खंगाल रही है। घरिंडा थाने की पुलिस को इंटेलिजेंस विभाग से सूचना मिली थी कि राजस्थान के दौसा जिला निवासी रमकेश मीणा अटारी रेलवे स्टेशन पर दर्जा चार कर्मचारी के रूप में तैनात रहते हुए ISI के लिए काम कर रहा है। इसी आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया।
निखिल दुबे