(स्टेट ब्यूरो) – बिहार के राजनीति में कब क्या हो जाए ये कोई नहीं जानता. इसी बीच राजद नेता शिवानंद तिवारी ने जेडीयू की तरफ नया राजनीतिक पास फेंका है जिससे कई नए कयास लगाए जा रहे हैं. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से रांची मिलने गए शिवानंद तिवारी ने कहा कि जेडीयू और राजद का कई मामलों में एक स्टैंड है. उन्होंने कहा कि धारा 370 और ट्रिपल तलाक के मामले पर दोनों पार्टियों की एक राय है।दरअसल, रांची के रिम्स में भर्ती लालू प्रसाद का हाल जानने और वर्तमान राजनीतिक हालात पर चर्चा के लिए रघुवंश प्रसाद सिंह, शिवानंद तिवारी उनसे मिलने रांची पहुंचे थे. इसके साथ ही लालू प्रसाद के छोटे पुत्र और राजद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी अपने पिता से मिलने रांची के रिम्स पहुंचे थे। आपको बता दें कि इन तीनों नेताओं की एक साथ राजद सुप्रीमो से मुलाकात के राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं. जाहिर है यह महज संयोग नहीं हो सकता कि राजद के तीनों शीर्ष नेता एक साथ लालू प्रसाद से मिलने पहुंचे हों. हालांकि लालू प्रसाद के साथ हुई मुलाकात के दौरान इन तीनों नेताओं की उनसे क्या बात हुई है फिलहाल इसका खुलासा तो नहीं हो पाया है लेकिन इस मुलाकात पर राजनीतिक पंडितों की निगाहें जरुर हैं।
रामा शंकर