धनबाद,
मैं अपने ज़मीन से प्यार करता हूं कोयला नगरी, जल जंगल ज़मीन (धनबाद) झारखंड। इस शहर का ग़रीबों और मज़दूरों का मसीहा स्वर्गीय का० एके राय अब हमारे बीच नहीं रहे लेकिन उनके विचार उनके कारनामे हमें हमेशा हौसला और सही रास्ते पर चलने को प्रेरित करेंगे।
मैं खुद को खुशकिस्मत मानता हूं जो पिछले पांच महीनों से इनके तमाम एक्टिविटीज को कैमरे में क़ैद कर रहा हूं।
इनसे जुड़े तमाम पहलुओं को बहुत बारीक से पढ़ रहा हूं इनके इर्द-गिर्द रहने वाले लोगों से सुन रहा हूं ताकि कोई कमी नहीं रह जाए इनकी जीवनी बनाने में ( Documentary film) मैं इनके व्यक्तिगत विचार से काफी मुत्तसिर हूं ।
इस डाक्यूमेंट्री में निरसा विधायक श्री अरूप चटर्जी जी से बात की उन्होंने ने हर तरह से सहयोग का वादा किया है और वो हमेशा मेरे काम में सहयोग करते रहे हैं। आप तमाम झारखंड (धनबाद) वासियों से गुज़ारिश है की आप के पास ऐसी कोई भी इन्फोर्मेशन जो राय साहब से हो जो अब तक मुझ तक नहीं पहुंच पाया है तो मेहरबानी करके मुझे दें या मुझे ख़बर दें। मैं यह डाक्यूमेंट्री फिल्म आप के बिना सहयोग से पुरा नही कर सकूंगा। लाल सलाम।।
आप चाहें तो इनबॉक्स करें या ईमेल के जरिए।
umerfarooque42@gmail.com
उमर फारुख
विडिओ एडिटर