बारामूला के पास एक छोटा सा गांव है यकवनपुरा. इस गांव की लड़कियां आतंकवाद को चुनौती दे रही हैं. इन लड़कियों में संस्कार भी है और आतंक के खिलाफ हुंकार भी, जो अलगाववादियों और पाकिस्तान के मुंह पर ‘किक’ मारने का तरीका सीख रही हैं. ये लड़कियाँ (ताइक्वांडो) यह एक कोरियन मार्सल आर्ट है. यह दुनिया का सबसे पुराना
मार्सल आर्ट है . जिसे घाटी की लड़कियाँ सीख रही है जिससे वो अपने बचाव के साथ साथ दूसरो का भी ख्याल कर सकती है .घाटी की यह बेटियाँ घाटी मे आतंक फैलाने वालो के लिये काल बनेंगी .
जिन हाथों में ये अलगाववादी पत्थऱ पकड़ाना चाहते थे. अब वही हाथ आतंक के गाल पर ‘पंच’ मारने के लिए उठ रहे हैं.
निखिल दुबे