सावन आता नहीं कि कांवड़ जत्थों के सकुशल आवागमन की तैयारियों में प्रशासन ज़ोरों-शोरों से जुट जाता है। चौंका देने वाली बात यह सामने आई है कि आतंकी संगठन आईएम यानी इंडियन मुजाहिद्दीन ने लेटर बम देकर पुलिस वालों की नींदें उड़ा दी है। बता दें कि रेलवे जंक्शन के स्टेशन अधीक्षक के पास साधारण डाक से एक चिट्ठी आई है जिसने सुरक्षा एजेंसियों और खुफिया विभाग को चौकन्ना कर दिया है। इस चिट्ठी में यह धमकी दी गई है कि कांवड़ियों का काफिला अगर मुस्लिम आबादी के बीच से होकर गुजरा… तो बरेली रेलवे जंक्शन को बम लगाकर उड़ा दिया जाएगा…”
वहीं, जंक्शन के स्टेशन अधीक्षक के पास दोपहर के समय एक पत्र आता है जिसमें आईएम के एरिया कमांडर मुन्ने खां उर्फ मुल्ला ने यह धमकी दिया है कि – “कांवड़ यात्रा किसी भी दशा में मुस्लिम बहुल बस्ती से नहीं गुजरनी चाहिए, नहीं तो वह पूरे जंक्शन को बम से उड़ा देंगे…” गौरतलब है कि आईएम के लेटर बम से रेलवे स्टेशन पर खलबली मची रही। साथ ही इससे पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के बीच भी हड़कंप मच गया। उधर आतंकी संगठन की धमकी के बाद सिटी मजिस्ट्रेट मदन कुमार ने एसपी सिटी अभिनंदन सिंह को पत्र लिखकर खुफिया तंत्र को सक्रिय कर दिया। बताते चलें कि रेलवे स्टेशन और उसके इर्द-गिर्द इलाकों में संदिग्ध गतिविधियों की निगरानी शुरू कर दी गई है।
न्यूज़ एडिटर