कल का दिन यानी कि 26 जुलाई, 2019 बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि कल बिहार के पूर्व राज्यपाल और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. गोविंद नारायण सिंह की 99वीं जयंती समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस समारोह को एएन सिन्हा इंस्टीट्यूट सभागार में मनायी जायेगी।
बता दें कि इस खास अवसर पर विचार गोष्ठी सहित कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा। साथ ही यहां समाज के विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले प्रमुख हस्तियों को भी सम्मानित किया जाएगा।
वहीं, डॉ. गोविंद नारायण सिंह न्यास के अध्यक्ष नीरज तिवारी ने बताया कि पूरे वर्षभर देश के विभिन्न हिस्सों में डॉ. गोविंद नारायण सिंह की जन्म शताब्दी समारोह मनाया जाएगा। इन सबके साथ वृक्षारोपण, सेमिनार, विचारगोष्ठी, कवि सम्मेलन, स्वास्थ्य सेवा कैंप आदि आयोजन होंगे।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि डॉ. गोविंद नारायण सिंह न्यास 30 जुलाई, 1967 से 12 मार्च, 1969 तक एमपी के मुख्यमंत्री रहे। उन्होंने 26 फरवरी, 1988 से 24 जनवरी, 1989 तक बिहार के राज्यपाल के पद सुशोभित किया।
प्रेस कॉन्फ्रेंस मे उपरोक्त जानकारी दिल्ली प्रदेश बीजेपी सचिव, नीरज तिवारी ने दी.
कौशलेन्द्र पाराशर