कर्नाटक में जेडीएस-कांग्रेस सरकार गिरने के बाद बीजेपी ने आज अचानक बड़ा फैसला ले लिया है। दरअसल, बीजेपी आज ही बीएस येदियुरप्पा सरकार बनाना चाहती हैं।
बता दें कि कर्नाटक में 14 महीने पुरानी कांग्रेस-जेडीएस सरकार के झटके से गिरने के बाद बीजेपी की शुरुआती गतिविधियों से यही अनुमान लगाया जा रहा था कि वह वेट एंड वॉच की मुद्रा में है। मगर आज 26 जुलाई, 2019 को बीजेपी का मूड अचानक से बदल गया और सीएम पद के दावेदार बीएस येदियुरप्पा ने सुबह-सुबह एक बयान देकर सियासी गलियारे में हंगामा खड़ा कर दिया। उन्होंने कहा कि वह आज ही सरकार बनाना चाहते हैं। सुबह 10 बजे उनकी राज्यपाल से मुलाकात भी हो गई और तो और शाम 6 बजे शपथ ग्रहण समारोह होने की संभावना भी पूरी लगाई जा रही है।
गौरतलब है कि येदियुरप्पा इससे पहले भी बेंगलूरु में संघ कार्यालय जाकर आरएसएस नेताओं से भेंट करने गए थे और तब उन्होंने यह बात कही थी कि वह संघ नेताओं का आशीर्वाद लेने आए हैं। सूत्रों की मानें तो बीएस येदियुरप्पा सरकार बनाने के अपने प्लान को आरएसएस के उन नेताओं से साझा करने गए थे, जो कि राज्य में बीजेपी और संघ के बीच समन्वय से जुड़े हुए हैं। यही नहीं, बीएस येदियुरप्पा ने यह बात भी कही थी कि सरकार बनाने के लिए उन्हें दिल्ली के निर्देशों का इंतजार है। बताते चलें कि जिस तरह से येदियुरप्पा ने शुक्रवार को बयान दिया है उससे यह साफ माना जा रहा है कि दिल्ली से भी उन्हें सरकार बनाने की हरी झंडी मिल गई है।
प्रिया सिन्हा