आरा – शहर के चंदवा मोड से लेकर जगजीवन काँलेज की सडकों तथा नालियों का हालत नारकीय बनी हुई है। जिससे स्थानीय लोगों ने चंदवा मोड को जाम कर दिया है। स्थानीय लोगों ने कहा कि घरों से निकलने वाले गंदे पानी के निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है। नाली जाम रहने से गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। नाला में जमा गंदा पानी काला हो गया है और उसमें मच्छरों का प्रकोप बढ़ने से लोगों को महामारी फैलने का डर सताने लगा है। शुरुआती दौर में तो कुछ परिवार ही बसे थे लेकिन आज यहां घनी आबादी निवास करती है। इस क्षेत्र में पक्की सड़क और नाली है लेकिन पानी निकासी की समस्या बनी हुई है। फिलहाल यहां रहने वाले अपने आसपास की खाली जमीन में ही घर का गंदा पानी बहा रहे हैं। बारिश होते ही दलदल बन जाता है यहां के लोगों की परेशानी बारिश होते ही शुरू हो जाती है। हल्की बारिश होने पर भी सड़क पर पानी और कीचड़ भर जाता है। इससे छोटे-बड़े वाहनों की आवाजाही मे दिक्कत होने लगती हैं। स्कूली बच्चे पैदल स्कूल जाने से कतराते हैं।
बरसात में सड़क और नाले में फर्क करना मुश्किल हो जाता है। इस समस्या को लेकर स्थानीय लोगों ने सडक जाम किया। इससे जनता अब ऊब चुकी है। उधर, जिम्मेदार एक-दूसरे को कोस जिम्मेदारी से मुक्त हो रहे हैं।
बिहार ब्यूरो