आरा – बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति द्वारा प्रतिरोध मार्च रमना मैदान से जिलाधिकारी कार्यालय तक पहुंच कर सभा में तब्दील हो गया। शिक्षक संघ ने अपनी 15 सूत्री मांगों को लेकर जिलाधिकारी को समर्पित किया। संघ का मांग है कि गिरफ्तार शिक्षक नेताओं को बिना शर्त रिहा किया जाए। शिक्षक नेताओं पर से फर्जी मुकदमा वापस लिया जाए। नियोजित शिक्षक को पुराने नियमित शिक्षकों की भांति वेतनमान एवं हू ब हू सेवा शर्त का लाभ दिया जाए। सभी नियोजित शिक्षकों को नियमित शिक्षकों की भांति जिला स्थानांतरण की सुविधा प्रदान की जाए। पुरानी पेंशन योजना से सभी शिक्षकों को अच्छादित किया जाए। नव प्रशिक्षित शिक्षकों के वेतन निर्धारण में
वेतनमान मे प्राप्त बेसिक पे मे ग्रेड पे को 2.57 से गुणा कर जोडकर बेसिक पे निर्धारित किया जाए। सभी कोटि के नियोजित शिक्षकों को ग्रुप बीमा एवं सामान्य भविष्य निधि योजना से अच्छादित किया जाए। शिक्षकों के अप्रशिक्षित आश्रितों को नियमावली में शिथिलता करते हुए अनुकम्पा के आधार पर नियुक्त किया जाए। वर्ष 01.07.2006 से पूर्व मृत सरकारी शिक्षकों के आश्रितों को अनुकम्पा समिति द्वारा अनुशंसित पद पर “बिहार राज्य मुकदमा निति” के आलोक में अनुशंसा की तिथि से पूर्ण वेतनमान दिया जाए तथा वर्ष 2006 के बाद अबतक अनुकम्पा के आधार पर शिक्षक के पद पर नियुक्त सभी शिक्षकों को पूर्ण वेतन मान से आच्छादित किया जाए। नियमित शिक्षकों के आश्रितों को अनुकम्पा के आधार पर नये अभ्यर्थियों को पूर्ण वेतनमान मे पूर्व की भांति शिक्षक तृतीय एवं चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी के पद पर नियुक्त करने की कार्रवाई पुनः शुरू की जाए। समान स्कूल प्रणाली लागू किया जाए। सत्र शुरू होने से पूर्व छात्रों को पाठ्यपुस्तक उपलब्ध करायी जाए। शिक्षकों को सभी प्रकार के गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त कर ससमय वेतन दिया जाए। शहरी क्षेत्र में कार्यरत सभी नियोजित
शिक्षकों को शहरी परिवहन भत्ता का लाभ दिया जाए। बिहार विश्वविद्यालय सहित नीजि एवं सरकारी काँलेज द्वारा संचालित दूरस्थ/ नियमित माध्यम से बी.एड./ डी.एल.एड. प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे, तीनों सत्रों 2014 – 16/ 2015 – 17/ 2016- 18 के प्रशिक्षुओं को यथाशीघ्र परीक्षा लेकर परीक्षाफल प्रकाशित किया जाए। साथ ही, डी.एल.एड. की विभिन्न परीक्षाओं में अनुत्तीर्ण शिक्षक प्रशिक्षुओं की पुनः परीक्षा लेकर अतिशीघ्र रिजल्ट प्रकाशित किया जाए। एक नियोजन ईकाई से दूसरे नियोजन ईकाई मे नियोजित होने वाले पूर्व नियोजित शिक्षकों को वेतनमान संरक्षण व सेवा निरंतरता का लाभ दिया जाए। प्रशिक्षित वेतनमान ( ग्रेड पे) प्राप्त करने हेतु 2 वर्ष की सेवा बाद्धता समाप्त करते हुए उक्त अवधि का अंतर वेतन भुगतान किया जाए। स्नातक उतीर्ण बेसिक ग्रेड मे बहाल नियोजित शिक्षकों को स्नातक ग्रेड मे प्रोन्नति दिया जाए तथा स्नातकोत्तर उतीर्ण शिक्षकों को अहर्ता पूर्ण करने पर प्रधानाध्यापक पद का वेतन दिया जाए, साथ ही स्नातक ग्रेड मे नियुक्त शिक्षकों को नियमानुकूल 05 वर्ष की सेवा पूर्ण करने पर प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति दी जाए।
बिहार – ब्यूरो