पटना.
आज पटना में आयोजित स्काउट एंड गाइड के दो दिवसीय मीट में बृजेश ओझा, पुर्व आरडीडी, मुज़फ़्फ़रपुर ने कहा स्काउट एंड गाइड एक स्वयं सेवी संस्था के साथ साथ गैर राजनीतिक आंदोलन है. श्री ओझा ने कहा विश्वव्यापी दृष्टिकोण के साथ जो वसुधैव कुटुंबकम के बताए मार्ग पर चलते हुए यह संस्था विश्वव्यापी और जन व्यापी है. यह संस्था हर एक नौजवान को मानवता की सेवा करने को प्रेरित करता है. समाज के सभी कार्यों में आगे बढ़ चढ़कर अपना योगदान देता रहता है. प्रशासन के सभी राजकीय कार्यक्रमों में व्यवस्था बनाने का काम करता है. जब मैं गया और समस्तीपुर में पदस्थापित था, मृत पड़े स्काउट एंड गाइड को गति देने का काम किया. विश्व में आए सभी तरह के परिस्थितियों में या संस्था हर मुश्किल घड़ी में खड़ा रहता है. यह संस्था बिना किसी का रंग, मूल, जाति, भेद
को देखे बिना अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता है,
श्री बृजेश ओझा ने कहा, युवकों को एक बेहतर नागरिक के रूप में अपने जीवन को प्रदर्शित करने के लिए एक बार जरूर स्काउट एंड गाइड से जुड़ना चाहिए. जिससे उनके शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक क्षमताओं का विकास हो सके. स्काउट गाइड के सदस्य हर परिस्थिति मे मुश्किल घड़ी मे मदद को तैयार रहते है. इस संस्था से जो बच्चे जुड़े रहते है उनका बौद्धिक क्षमता का विकास होता है. यह संस्था 123 देशों में स्थापित है. यह संस्था वसुधैव कुटुंबकम की अवधारणा को लेकर चलने वाला है.
रजनीश कुमार