नई दिल्ली,
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा सेना के आधुनिकीकरण के लिए भारत सरकार किसी के दबाव में नहीं आएगा, कारगिल दिवस के अवसर पर गांधी इंदौर स्टेडियम आयोजित बड़े समारोह मे मोदी ने कहा भारत की सेना हर स्थिति का मुकाबला करने को हमेशा तैयार है. देश की सुरक्षा अभेद है. 1999 में भारतीय सेना ने पाकिस्तान को अच्छा सबक सिखाया. मेक इन इंडिया के तहत सेना के आधुनिकीकरण काम तेजी से चल रहा है. भारत से छल करने वाले देश कभी अच्छे स्थिति में नहीं रह सकते. भारतीय सेना पर गर्व है.
शहीद की कहानी सुन मोदी और राजनाथ की आंखें नम हो गई. समुद्र से अंतरिक्ष तक किसी का हिम्मत नहीं जो भारत को आंख दिखा दे. मोदी जब भाषण दे रहे थे, उस समय सैनिकों के तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा हाल गूंज उठा. मैंने प्रधानमंत्री बना उसके बाद सबसे पहले मैं जाकर उस मिट्टी और नमन किया मिट्टी पर हमारे सैनिकों ने अपना बलिदान देकर भारत का मान रखा. शासक कोई भी हो सकता है, और जवानों का पराक्रम पर पहला हक सारे हिंदुस्तानियों का है.