आखीरकार कर्नाटक के सियासी नाटक पर विराम लग गया है और येदियुरप्पा सरकार ने विधानसभा में विश्वास मत हासिल भी कर लिया है। बता दें कि इसके लिए आवाज के द्वारा वोटिंग हुई थी। यही नहीं, इस दौरान सदन में भाजपा और कांग्रेस के सदस्यों के बीच तीखी नोक-झोंक भी हो गई थी।
वहीं, इस बीच सीएम येदियुरप्पा ने कहा कि – “प्रदेश में सूखा पड़ा है… मैं किसानों को संबोधित करना चाहता हूं। मैंने राज्य की ओर से पीएम किसान योजना के तहत लाभार्थियों को 2000 रुपये की 2 किस्तें देने का फैसला किया है। मैं विपक्ष से अपील करता हूं कि हमें मिलकर काम करना चाहिए। मैं सदन से अपील करता हूं कि वह मुझ पर एकमत से विश्वास व्यक्त करें…”
दूसरी ओर, सिद्धारमैया ने सरकार को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि – “मैं उन परिस्थितियों के बारे में बोल सकता था जिसके तहत येदियुरप्पा सीएम बनें… मैं उनके अच्छे भविष्य की कामना करता हूं और उनके इस आश्वासन का स्वागत करता हूं कि वह लोगों के लिए काम करेंगे…”
गौरतलब है कि 28 जुलाई, 2019 (रविवार) को राज्य विधानसभा अध्यक्ष केआर रमेश ने दल बदल कानून के तहत कांगेस-जेडीएस के 14 और बागी विधायकों को अयोग्य करार दे दिया था। बावजूद इसके कर्नाटक में चौथी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले बीएस येदियुरप्पा को 29 जुलाई, 2019 (सोमवार) को सदन में बहुमत साबित कर दिया है। बता दें कि इससे पहले 25 जुलाई, 2019 (बृहस्पतिवार) को 3 विधायकों को अयोग्य घोषित कर दिया गया था।
प्रिया सिन्हा