आरा – माननीय मुख्यमंत्री ,बिहार, श्री नीतीश कुमार के कोईलवर प्रखंड अंतर्गत बिंदगावां गांव में 17 अगस्त के संभावित आगमन को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी श्री रोशन कुशवाहा ,पुलिस अधीक्षक श्री सुशील कुमार ने अधिकारियों की टीम के साथ प्रशासनिक तैयारी की रूपरेखा तैयार करने हेतु स्थलीय भ्रमण कर जायजा लिया। इस क्रम में अधिकारी द्वय ने हेलीपैड हेतु उपयुक्त स्थल का चयन ,जनसभा हेतु
उपयुक्त स्थल का चयन ,कार्यक्रम स्थल झतक पहुंचने के लिए सड़क की सुचारू व्यवस्था, अतिथियों के बैठने की व्यवस्था ,बैरिकेडिंग, कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश एवं निकासी द्वार सहित कई बिंदुओं के परित: जायजा लिया तथा आपसी विचार-विमर्श किया। उन्होंने मौके पर उपस्थित संबंधित अधिकारियों को आवंटित सभी कार्य ससमय पूरा कर लेने का निर्देश दिया। अभी तक प्राप्त खबर के अनुसार बिंदगावां
गांव में माननीय मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के तहत स्मृति पार्क का उद्घाटन, स्मृति पार्क में प्रतिमा का अनावरण ,अस्पताल का शिलान्यास, जनसभा होने की संभावना है। जिलाधिकारी के साथ अनुमंडल पदाधिकारी सदर श्री अरुण प्रकाश जिला जनसंपर्क पदाधिकारी प्रमोद कुमार सहित कई तकनीकी विभागों के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
ब्यूरो, बिहार