पंजाब सरकार ने ‘तंदरुस्त पंजाब’ मिशन और ‘घर-घर हरियाली’ मुहिम के तहत राज्य को हरा-भरा और तंदरुस्त बनाने के लिए एक और विलक्षण पहलकदमी करते हुए एक मोबाइल एेप ‘आई हरियाली’ (ihariyali play store app) शुरू की है, जिसके द्वारा घर बैठे ही राज्य का कोई भी नागरिक एक बटन के क्लिक से आसानी के साथ अपनी पसंद के पौधे बुक कर सकता है।‘आई हरियाली’ एप संबंधित जानकारी देते जुगियना नर्सरी गार्ड ने बताया कि इस एेप के द्वारा मिलने वाली इस सुविधा द्वारा हर नागरिक अपनी सबसे नजदीक वाली सरकारी नर्सरी से अपनी पसंद के पौधे हासिल कर सकता है। उन्होंने बताया कि इस एेप को अपने मोबाइल में पले स्टोर से मुफ्त डाउनलोड किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस सुविधा को शुरू करने का उद्देश्य बारिश के सीजन के दौरान आम लोगों को अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए प्रेरित करना है, जिससे पर्यावरण को और प्रदूषित होने से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से हर नागरिक के लिए पौधे लगाने के साथ-साथ इनकी संभाल भी करनी जरूरी शर्त निश्चित की गई है, क्योंकि पौधे लगाने व उनकी संभाल करना दोनों ही जरूरी हैं,जिला लुधियाना गाव गोबिन्दगढ निवासी गीता देवी जो कैंसर के मरीज है उन्होने भी 15 पौधे लगाये उन्होने बताया वायु प्रदूषन की वजह से हर साल लाखो लोगो को ये बिमारी हो रहा है जिसे रोकने के लिये
पौधे लगाना जरुरी है । वही शक्ती पब्लिक स्कूल के स्टूडेंट राजन कुमार निवासी नजदीक एच पी गैस एजेन्सी शाहनेवाल ने बताया उनके टीचर ने ऐप्प का प्रयोग करके पौधे मंगवाया जब उनको ये पता लगा तो राजन ने भी अपने टीचर से बात करके ऐप्प के जरिये 20 पौधे बुक करके लाभ उठाया साथ मे अपने पड़ोस के लोगो को भी पौधे लगाने के लिये प्रेरित किया ।
निखिल दुबे