आरा – जिलाधिकारी श्री रोशन कुशवाहा ने राजस्व की बैठक कृषि भवन सभागार में अंचल अधिकारियों के साथ की। बैठक में जिलाधिकारी ने ऑनलाइन दाखिल खारिज ,बेदखल पर्चाधारी की संख्या,विधि मामले, विभागीय कार्रवाई , सेवांत लाभ, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, सीएफएमएस से वेतन भुगतान की कार्रवाई, आपदा के मामले तथा राहत एवं बचाव कार्य आदि के
संबंध में अंचल वार तथा बिंदुवार एजेंडा के अनुरूप किया गया। समीक्षा के क्रम में ऑनलाइन म्यूटेशन के मामले में बिहिया एवं गड़हनी का प्रदर्शन न्यून पाया गया। फलत: जिलाधिकारी ने ऑनलाइन म्यूटेशन के मामले मे सभी अंचलाधिकारी को विशेष अभिरुचि लेने तथा त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया। इसके लिए अंचलाधिकारी को इस मामले से संबंधित प्रतिवेदन प्रतिदिन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने अपर समाहर्ता को इस कार्य की सतत एवं प्रभावी मॉनिटरिंग करने तथा कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिया। उन्होंने अंचल वार प्राप्त आवेदन निष्पादित आवेदन तथा लंबित आवेदन के रूप में तैयार विहित प्रपत्र में प्रतिवेदन उपलब्ध कराने तथा न्यून प्रदर्शन करने वाले नीचे से 5 हल्का कर्मचारी का वेतन अवरुद्ध करने का निर्देश दिया । जिलाधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अधिकाधिक किसानों को लाभान्वित करने हेतु सभी अंचलाधिकारी तत्पर होकर सरकारी दिशा निर्देश के अनुरूप आवेदन का त्वरित निष्पादन करें। आवेदन को लंबित बनाए रखने पर कार्रवाई की जाएगी। इस योजना में शाहपुर एवं बड़हरा अंचलाधिकारी द्वारा आवेदन लंबित बनाए रखने के कारण संबंधित अंचलाधिकारी को चेतावनी देते हुए त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया। उन्होंने कहा की भू अर्जन के मामले में भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र देने कि अगर आवश्यकता हो तो नियमानुसार भू अर्जन कार्यालय में ससमय भेजना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान हालात में सभी अंचलाधिकारी आपदा को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। आपदा की राशि का भुगतान 24 घंटे के भीतर नियमानुकूल रूप से करें। उन्होंने वर्तमान संदर्भ में आपदा के लिए एलर्ट मोड में तत्पर एवं सक्रिय रहने को कहा तथा राहत एवं बचाव कार्य हेतु आगे बढ़कर कार्य करने को कहा। बैठक में अपर समाहर्ता श्री कुमार मंगलम जिला जनसंपर्क पदाधिकारी प्रमोद कुमार सभी अंचलाधिकारी तथा संबंधित विभाग के कर्मी गण उपस्थित थे।
बिहार ब्यूरो