समानी मध्य विद्यालय प्रखंड महिषि अंतर्गत सहरसा जिला में स्थित है जो बाढ़ के कहर से परेशान हैं इस स्कूल में 700 बच्चे नामांकित है जो शिक्षा से काफी दूर है यहां का बच्चा बड़ा आदमी तो बनना चाहता है बड़ा आदमी बनने का सपना लेकर स्कूल आते थे जहां बाढ़ का पानी इनकी सपना को घर तक ही सिमट दिया इसका जिम्मेदार कौन है स्थानीय विभाग
या सरकार. यहां शिक्षक शिक्षा दान करने तो आते हैं लेकिन बच्चे इस शिक्षा के मंदिर से काफी दूर हैं यहां के शिक्षक कोई 20 किलोमीटर से आते हैं वहीं 10 किलोमीटर दूर से आते हैं लेकिन पंचायत घुसने के बाद नाव का सहारा लेना पड़ता है। यह बाढ़ के कहर से कब तक बच्चे शिक्षा से
वंचित रहेंगे, आखिर इस बच्चे का क्या कसूर जो इस देश का भाग्य निर्माता हो । आज बच्चे स्कूल से दूर हैं इसका जिम्मेदार कौन ?स्थानीय विभाग या सरकार।
रिपोर्टर, दीपक कुमार, निवासी विनय कुमार
सहरसा से बिजनेस हेड विनय ठाकुर के साथ जनिश आलम कि रिपोर्ट.