पटना,
बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन पटना में मुंशी प्रेमचंद की जयंती पर हिंदी कथा लेखक श्री चितरंजन लाल भारती के कहानी संग्रह ‘प्रिसाइडिंग ऑफीसर की डायरी’ का लोकार्पण डॉ अनिल सुलभ ने किया, हिंदी के बड़े-बड़े विद्वान उपस्थित थे, डॉक्टर सुलभ ने कहा मुंशी प्रेमचंद की लेखनी प्रेरणास्रोत के साथ साथ समाज को एक दिशा देने वाला है|
मुंशी प्रेमचंद की कहानियां आज के सामाजिक परिवेश में भी जीवंत है | प्रेमचंद की लेखन शैली छात्रों के लिए हिंदी के सबसे बड़े शोध विषयों में से एक है | हिन्दी भाषा को वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बनाने में मुंशी प्रेमचंद का साहित्य अग्रणी भूमिका निभाता रहा है |
राकेश राय
संवाददाता