राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) अगले साल अपना पहला ‘आर्मी स्कूल’ शुरू करेगा जिसमें सशस्त्र बलों में शामिल होने के इच्छुक बच्चों को ट्रेनिंग दी जाएगी.इस स्कूल को आरएसएस के एजुकेशनल विंग विद्या भारती के हाथों में होगी. ये आर्मी स्कूल आरएसएस की शिक्षा शाखा विद्या भारती द्वारा चलाया जाएगा. स्कूल का नाम आरएसएस के पूर्व सरसंघचालक राजेंद्र सिंह उर्फ रज्जू भैया के नाम पर रखा जाएगा. स्कूल का नाम होगा “रज्जू भैया सैनिक विद्या मंदिर”.
इस स्कूल की स्थापना यूपी के बुलंदशहर जिले में की जाएगी.बुलंदशहर जिले में ही साल 1922 में रज्जू भैया का जन्म हुआ था. यह स्कूल सीबीएसई का पाठ्यक्रम फॉलो करेगी. इस स्कूल में 6ठी से 12वीं तक की पढ़ाई होगी. स्कूल का सेशन अप्रैल से शुरू होगा.
उन्होंने बताया कि पहले बैच के लिए प्रोसपेक्टस लगभग तैयार है. हमलोग जल्द ही इसके लिए आवेदन आमंत्रित करेंगे. 6 क्लास के पहले बैच में 160 छात्रों का नामांकन होगा. इनमें 56 सीटें शहीद परिवार के बच्चों के लिए आरक्षित होंगे.
डॉ संजीव कुमार सिंह