आरा – जिले के आरा शहरी क्षेत्र के तपेश्वर सिंह इंदु महिला महाविद्यालय में बुधवार को शाषी निकाय की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।शाषी निकाय की इस बैठक में तपेश्वर सिंह इंदु महिला महाविद्यालय के शाषी निकाय के सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से कॉलेज का अध्यक्ष संजीव श्याम सिंह को और सचिव डॉ. अजय कुमार सिंह को निर्वाचित घोषित किया गया। डॉ. अजय कुमार सिंह कॉलेज के दानदाता प्रतिनिधि पहले ही निर्वाचित हो चुके थे और शाषी निकाय की इस बैठक में सदस्यो ने उन्हें कॉलेज शाषी निकाय का सचिव निर्वाचित किया है।
जबकि जनप्रतिनिधि सदस्य के रूप में कॉलेज के सदस्य और बिहार विधान परिषद के सदस्य संजीव श्याम सिंह को कॉलेज के शाषी निकाय का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया है।
शाषी निकाय की आयोजित बैठक में जनप्रतिनिधि सदस्य के रूप में बिहार विधान परिषद के सदस्य संजीव श्याम सिंह, सरकारी प्रतिनिधि के रूप में आरा के सदर एसडीओ अरुण प्रकाश, दानदाता प्रतिनिधि के रूप में डॉ. अजय कुमार सिंह, शिक्षाविद के तौर पर जगजीवन कॉलेज आरा के पूर्व प्राचार्य प्रो.डॉ. सच्चिदानंद सहाय,कॉलेज के यूआर और जेएलएन कॉलेज डेहरी ऑन सोन के प्राचार्य प्रो.सच्चिदानंद सिंह,कॉलेज की प्रभारी प्राचार्या श्रीमती डॉ. सुनीता राय,कॉलेज की शिक्षक प्रतिनिधि प्रो.सियामती कुमारी प्रमुख रूप से शामिल रहे।सभी ने मिलकर सर्वसम्मति से शाषी निकाय के जनप्रतिनिधि सदस्य संजीव श्याम सिंह को कॉलेज का अध्यक्ष और शाषी निकाय के दानदाता प्रतिनिधि डॉ. अजय कुमार सिंह को कॉलेज का सचिव निर्वाचित किया है।
भोजपुर/ ब्यूरो