दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पिछले कुछ दिनों से लगातार दूसरे राज्यों के शिक्षामंत्री और शिक्षा पर काम करने वाले बड़े नामों को दिल्ली सरकार के स्कूलों का दौरा करवा रहे. इसी कड़ी के तहत सोमवार को उन्होंने ओडिशा के शिक्षा मंत्री समीर रंजन दास और फ़िल्म ‘थ्री इडियट्स’ में आमिर खान ने जिस फुंसुख वांगड़ू का किरदार निभाया उस लद्दाख के शिक्षाविद सोनम वांगचु को दिल्ली सरकार के स्कूलों का दौरा कराया. वही जब हमने दिल्ली के आम जनता से बात किया उसमे एक औटो चालक धनंजय कुमार सिंह बिहार के छपरा निवासी ने बताया दिल्ली सरकार ने स्कूली शिक्षा को बहुत ही बेहतर किया है, धनंजय की बेटी श्रीस्टी कुमारी (9) दिल्ली सरकारी स्कूल मे 5 वी की छात्रा है,कुमारी ने बताया स्कूल मे सिर्फ गणित और विज्ञान नहीं बल्कि मानसिक तनाव को हैंडल करने के लिए जो किया जा रहा है वह बिल्कुल ही हटकर है.इससे बहुत ही ज्यादा आम जनता जो ज्यादा पैसे लगकर प्राइवेट स्कूल मे अपने बचो को नही पढा सकते उनको हो रहा है,धनंजय ने बताया की दिल्ली सरकार के तरफ से उनका बेटा समर कुमार (6) फ़्री मे दिल्ली के सबसे अच्छे स्कूल मे पढता है उसका कोई खर्चा धनजय को नही देना पड्ता ।
धीरेन्द्र बर्मा