दानापुर के बीबीगंज में कोचिंग पढ़ने आए नौवीं के छात्र आशिक कुमार (15) को उसके दोस्त ने ही गोली मारकर हत्या कर दी। कोचिंग संचालक ने आरोपित को हत्या में प्रयुक्त 9 एमएम पिस्टल के साथ पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। इधर, आरोपित ने कोचिंग में ही पढ़ने वाले अपने एक दोस्त पर गोली मारने और पिस्टल को उसके बैग में डालकर भागने का आरोप लगाया है।
हालांकि घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है लेकिन घटनास्थल पर मौजूद छात्रों के बीच दबी जुबान गर्लफ्रेंड को लेकर उपजे विवाद में हत्या होने की चर्चा हो रही थी। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। दानापुर के बीबीगंज स्थित यादव पैलेस के प्रथम तल पर कॉमर्स इनसाइट एकेडमी कोंचिंग सेंटर है। रोज की तरह गुरुवार की शाम नासरीगंज बिस्कुट फैक्ट्री मोड़ निवासी अशोक राय के पुत्र आशिक कुमार और डांगर राय का पुत्र अपने दोस्तों के साथ कोचिंग आया था। क्लास रूम में आपसी विवाद के बीच गोली चल गई। गोली छात्र आशिक के पेट में लगी, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा। वहीं गोली चलते ही कोचिंग में भगदड़ मच गई। गंभीर रूप से जख्मी आशिक को शिक्षक व उसके अन्य दोस्त अनुमंडलीय अस्पताल ले गए। जहां से डॉक्टरों ने उसे रेफर कर दिया। इसके बाद उसे सगुना स्थित एक प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया,जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
नौवीं कक्षा में पढ़ता था छात्र
मृतक के बड़े भाई सूरज ने बताया कि आशिक व आरोपित दोनों नासरीगंज स्थित संत डोमिनिक सेवियोज स्कूल में वर्ग नवम में पढ़ते थे। आशिक बीबीगंज में साइंस की कोचिंग करने जाता था। घटना किस कारण से घटी, परिजन व दोस्त भी नहीं बता सके। वारदात के बाद मौके पर एएसपी अशोक मिश्रा व थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिन्हा दलबल के साथ पहुंचे और घटना की छानबीन की।
कोचिंग में नहीं था सीसीटीवी कैमरा
आशिक की मौत ने कोचिंग सेंटरों की व्यवस्था और पढ़ने वाले छात्रों की पोल खोलकर रख दी है। कोचिंग में सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा था, जबकि छात्र व छात्रा देर शाम तक पढ़ने आते और जाते हैं। घटना के पीछे गर्लफ्रेंड को लेकर उठे विवाद की भी बात कही जा रही है। बताया जाता कि 2-3 दिनों से कोचिंग के गेट और बाहर में कोचिंग पढ़ने आने वाले छात्रों में झगड़ा हो रहा था। आए दिन झगड़ा होने से आसपास के दुकानदारों ने इसपर ध्यान नहीं दिया। घटना से अब जाहिर होता है कि सोची-समझी प्लानिंग के तहत हत्या की गई है।
पटना :- संजय कुमार