- जम्मू कश्मीर के शोपियां में शुक्रवार को आतंकियों ने आईईडी लगाकर सेना के वाहन को निशाना बनाया। इस वाहन में 55 राष्ट्रीय राइफल के जवान सवार थे। हालांकि इस धमाके में किसी भी जवान को ज्यादा चोटें नहीं आईं हैं।जानकारी के मुताबिक शोपियां के इलाके में शुक्रवार तड़के तीन बजे आतंकियों ने आईईडी (इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) लगाकर सेना के बस्तर बंद वाहन को निशाना बनाया। इस धमाके में जवानों को मामूली चोटें आईं हैं। वहीं सेना ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया है।उधर, जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में गुरुवार देर रात आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई जिसमें सेना का एक जवान शहीद हो गया जबकि दो जवान घायल हुए हैं।
शोपियां जिले के पांडुन्सन इलाके में सुरक्षाबलों को आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने गुरुवार देर रात तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान खुद को घिरा देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी।
जिसके बाद सेना, सीआरपीएफ और एसओजी की टीम ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली। सैन्य सूत्रों की माने तो इस मुठभेड़ में दो से तीन आतंकी मौजूद हैं और लगातार दोनों तरफ से फायरिंग जारी है।
बता दें, पिछले कुछ दिनों से जम्मू कश्मीर में पिछले कुछ दिनों से आतंकी सुरक्षाबलों के निशाने पर हैं। गुरुवार को हुई एक मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया। वहीं बांदीपोरा जिले के गुरेज सेक्टर में नियंत्रण रेखा(LoC) के पास घुसपैठ कर रहे तीन आतंकियों को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया.