4 अगस्त को भारत के महामहिम उपराष्ट्रपति श्री एम वेंकैया नायडू बिहार के पहले अत्याधुनिक सवेरा कैंसर एवं मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का भव्य शुभारंभ करेंगे जिसकी सहमति उपराष्ट्रपति के कार्यालय से मिल चुकी है । और उद्घाटन की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है । यह जानकारी आज
एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सवेरा कैंसर एवं मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के एमडी साक्षात कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर बी पी सिंह और पद्मश्री डॉ आरएन सिंह ने दी । इस दौरान उन्होंने बताया कि कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी इलाज के लिए सवेरा एवं मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल नजीर बनेगा आरएन सिंह कंकड़बाग पटना में सवेरा कैंसर एवं मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के शुभारंभ से बिहार के हर वर्ग के लोगों को इलाज की सुविधा प्रदान करेगा । बिहार में अपने तरीके का यह पहली शुरुआत है जहां कैंसर से संपूर्ण इलाज संभव हो सकेगा इसकी उपराष्ट्रपति के हाथों से हमारे लिए सौभाग्य की बात है । कैंसर के इलाज के साड़ी सुविधा एक ही छत के नीचे उपलब्ध है इस संस्था में बहुत सारे गैर सरकारी संस्था के जुड़ जाने से जनसेवा का भी अच्छा अवसर है । संस्था कम दाम पर विश्व स्तरीय इलाज प्रदान कर रहा है यहां राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के विशेषज्ञों द्वारा चिकित्सा सेवा उपलब्ध है । संस्था की सुविधाओं के अलावा सवेरा निरंतर कैंसर जागरूकता अभियान एवं कार्यशाला का आयोजन कर रही है जिसका लाभ आम जनता ही नहीं अपितु चिकित्सक समाज को भी लगातार मिल रहा है। प्रायोजन है कि आदमी कुछ दिनों से सरकारी तथा गैर सरकारी संस्थाओं को भी अपनी कल्याणकारी योजनाओं से सीधा लाभ मिलेगा । सवेरा कैंसर अस्पताल बिहार ही नहीं बल्कि पूर्वी उत्तर प्रदेश झारखंड उड़ीसा बंगाल नेपाल तक के मरीजों का इलाज निरंतर कर रहा है ।