*बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति की बैठक एग्जीविशन रोड भुनेश्वर सदन पटना में प्रथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष ब्रजनंदन शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। सूबे के 23 नियोजित/नियमित शिक्षक संगठनों के प्रतिनिधि बैठक में मौजूद रहे।मौजूद सभी नेताओं ने कहा कि समान काम समान वेतन और समान सेवा शर्त के लिए सूबे के सभी संगठनों की एकजुटता वक़्त की मांग है। बिना सभी संगठनों में समन्वय स्थापित किये हम अपने लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर पायेंगे,इसलिए आगे से सभी शिक्षक संगठन बिहार राज्य शिक्षक समन्वय समिति के बैनर तले आहूत होने वाले एकीकृत आंदोलन को मजबूती प्रदान करें।आज के बैठक में सर्वसम्मति से चार सूत्री मांग समान काम समान वेतन,समान सेवाशर्त,पुरानी पेंशन और नियोजित शिक्षकों के आश्रितों को बिना शर्त अनुकम्पा पर बहाली की मांग के समर्थन में बिहार सरकार के शिक्षक विरोधी नीति के खिलाफ बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले आगामी:-
■3 अगस्त प्रखंड में,
■17 अगस्त जिला में और
■5 सितम्बर (शिक्षक दिवस) के दिन पटना गांधी मैदान में मुँह में काला पट्टी बांध कर विशाल महाधरना सह वेदना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है। बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के अध्यक्ष मंडल के सदस्यों ने बिहार के तमाम नियोजित /नियमित शिक्षकों से आगामी आंदोलनों को सफल बनाकर अपनी मांगों को मजबूती प्रदान करने की अपील की है।टीईटी प्रारंभिक शिक्षक संघ की ओर से आज की बैठक में राज्य संयोजक राजू सिंह राज्यकार्यकरिणी सदस्य शैलेन्द्र राय, अतुल कुमार,सुजीत शांडिल्य और उदयशंकर सिंह मौजूद रहे।
डॉ संजीव कुमार सिंह