नई दिल्ली,
पूरे देश मे चल रहे डाँक्टरो के हड़ताल से मरीजो को काफी परेशानीयो का सामना करना पड़ रहा है । इसका असर आज भी सुबह से देखने को मिल रहा है । जहाँ हड़ताल की माड़ झेल रहे मरीज और उनके परिजन सुबह से लाइन लगा कर अस्पताल के गेट एवं ओ पी डी काउंटर पर खडे दिखे तो वहीं दूसरी ओर सफदरजंग जैसे बडे एवं महत्वपूर्ण हॉस्पिटल ने अपना ओ पी डी काउंटर देर से खोला । एक तो दिल्ली मे ऊमस से भरी गरमी उसपर से सरकार और डाँक्टरो के बीच की ये टकराव। बेचारा आम आदमी करे भी तो क्या करें। दोनों पक्ष अपने अपने बातो को सही साबित करने में लगे हुए हैं लेकिन बिमारियों से परेशान देश के दूर दराज़ के छेत्रो से बड़ी उम्मीद लिए आए इन मजबूरो की सुनने वाला कोई नहीं है। राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी कि वो बात जो उनहोंने अंग्रेजो को भारत छोड़ने के लिए बोलते वक्त कहा था “हमें भगवान भरोसे छोड़ दो” सिद्ध होता हुआ दिख रहा है। उम्मीद है कि जल्द ही इसका कोई सकारात्मक हल सामने आएगा और लोगो को हो रही परेशानीयो से निजात मिलेगा ।
पुष्कर पराग,
उपसंपादक नई दिल्ली