कंधा स्थित सूर्य मंदिर जो सहरसा जिले के महिषी प्रखंड के अंतर्गत कंधा गांव में स्थित है। जिन की कहानी द्वापर युग से जुड़ी हुई है ।इन मंदिर के बारे में कहना है, की इस मंदिर का निर्माण भगवान कृष्ण के बेटे सांवत ने करवाया था । तभी से कुछ अनसुनी कहानी आज तक
प्रचलित है। यहां हजारों लाखों श्रद्धालु आते हैं, और भगवान सूर्य का दर्शन मात्र से ही यहां उनकी मुराद पूरी होती है ।इस मंदिर प्रांगण में एक सूर्य कोप नामक कोप है ।ऐसा मान्यता है कि इस सूर्य कोप का पानी पीने से या स्नान करने मात्र से चर्म रोग खत्म हो जाता है। यहां हजारों लाखों की संख्या में पर्यटक तो आते हैं लेकिन यहां के स्थानीय सांसद, स्थानीय प्रशासन, केंद्र में बैठे सरकार ,राज्य में बैठे सरकार, इस मंदिर की इतिहास को दफन कर दिया है। और इस मंदिर की काफी उपेक्षा की जा रही है और यह आस्था का प्रतीक सूर्य मंदिर की कब तक उपेक्षा स्थानीय सांसदों, सरकारों ,के द्वारा की जाएगी यह देखने वाली चीज है।
सहरसा से बिजनेस हेड विनय कुमार के साथ संवादाता जनिश आलम की रिपोर्ट