भागलपुर के सुल्तानगंज में बाथ थाना के झोझी लखनपुर गांव के पांच स्कूली बच्चों को शनिवार की दोपहर अज्ञात वाहन चालक द्वारा साथ ले जाने को लेकर परिजनों ने अपहरण की आशंका जताते सुल्तानगंज-देवघर रोड को चार घंटे तक जाम कर दिया।
सूचना पर कई थानों की पुलिस और डीएसपी दलबल के साथ पहुंचे। ग्रामीण बच्चों की बरामदगी की मांग करते पुलिस विरोधी नारा लगाते रहे। इस दौरान लगभग पांच किलोमीटर तारापुर की ओर एवं 10 किलोमीटर सुल्तानगंज की ओर जाम लग गया। इसमें सैकड़ों कांवरिया वाहन फंसे रहे। जाम स्थल पर मिले लखनपुर, बाथ के बॉबी कुमार ने बताया कि गांव के पांच बच्चे सूरज कुमार, गुलशन कुमार, राजा कुमार, अभिषेक कुमार व सुमित कुमार सड़क के किनारे एक निर्माणाधीन मकान में खेल रहे थे। इसी दौरान एक कार चालक आ गया और वह भी बच्चों के साथ खेलने लगा। इस बीच एक बच्चे का चाचा पहुंचकर बच्चों को डांटा। इसके बाद सभी बच्चे वहां लगी गाड़ी में बैठ गये तथा गाना सुनने लगे। गाड़ी आधे घंटे तक खड़ी रही। वहीं बच्चों की जिद पर घुमाने की बात कह चालक ने गाड़ी आगे बढ़ा दी तथा रनगांव के समीप आरा मिल के पास ले जाकर उतार दिया।
बच्चे जबतक पैदल वापस आते परिवार वाले एवं ग्रामीणों ने अपहरण की अफवाह पर अपने घर के आगे सुल्तानगंज-देवघर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। 12 बजे लगा जाम लगभग चार बजे बच्चों के पहुंचने के बाद छूटा। वहीं जाम करने वाले लोग अपनी जिद पर अड़े थे कि जबतक बच्चे नहीं आएंगे तबतक जाम नहीं हटेगा तथा पुलिस पर आरोप लगाते हुए नारेबाजी करते रहे।
जाम हटाने पहुंचे कई थानों के थानेदार, तारापुर एसडीपीओ, भागलपुर डीएसपी विधि व्यवस्था सहित अन्य डीएसपी एवं पुलिस निरीक्षक, थानाध्यक्ष जामकर्ता को समझाने का प्रयास किया। तभी शाम में चार बजे हल्ला हुआ की एक बच्चा आ गया है जिसे देखने पहुंचे बाथ थानाध्यक्ष अमित कुमार ने देखा कि एक-एक कर पांचों बच्चे पहुंच गये जिसे उन्होंने कब्जे में ले लिया। तब जाकर ग्रामीण हटे एवं जाम टूटा। इस दौरान एसएसपी आशीष भारती असरगंज थाना पर पहुंच पांचों बच्चों से बारी-बारी से पूछताछ की। इधर बच्चों के अपहरण की अफवाह पर पांचों परिवार के सदस्यों, मां का रोते-रोते बुरा हाल हो गया जो अपने बच्चे को सामने देख राहत की सांस ली।
एसएसपी ने बच्चों से की पूछताछ
सड़क जाम एवं पांच बच्चों के गुम हो जाने की सूचना पर पहुंचे एसएसपी पांचों बच्चे से मिलकर असरगंज थाना पर बारी-बारी से पूछताछ की। उन्होंने बताया कि वरीय पुलिस पदाधिकारी को बच्चों की खोजबीन के लिए तथा रोड जाम खत्म कराने के लिए लगाया गया था। बांका एवं मुंगेर पुलिस से संपर्क साधा गया। जगह-जगह चेकिंग की गयी। लगभग 3.30 बजे पांचों बच्चों को बरामद कर लिया गया। इसके बाद बच्चों से पूछताछ की गयी। एसएसपी ने बताया कि चालक द्वारा बच्चों को नहीं बिठाया गया था बल्कि बच्चे खुद गाड़ी में बैठे थे। गाड़ी का पता लगाया जा रहा है। जाम करने वालों पर विधि संगत कार्रवाई की जाएगी तथा बच्चे को न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।
जाम में परेशान हुए कांवरिये
झोझी लखनपुर के समीप जाम लगाए जाने से ना केवल कांवरिया बल्कि आम लोग भी प्रभावित हुए। जाम स्थल के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई थी। इसमें कांवरिया वाहनों की संख्या अधिक थी। इस दौरान जामकर्ता शव वाहन और एंबुलेंस को भी पार करने नहीं दे रहे थे।
संजय कुमार