पाकिस्तान की ओर से पिछले 24-36 घंटों में एलओसी पर भारी फायरिंग के साथ ही घुसपैठ कराने की कोशिश की गई है। हालांकि भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है और 5 से 7 आतंकियों को मार गिराया है। सबूत के तौर पर सेना ने इन शवों की सैटलाइट तस्वीरें भी ली हैं।
नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर भारत ने पाकिस्तानी आतंकियों की घुसपैठ की बड़ी कोशिश नाकाम की है। केरन सेक्टर में घुसपैठ के दौरान पाकिस्तानी बॉर्डर एक्शन टीम (बीएटी) के कई आतंकियों को मार गिराया गया है। एलओसी पर भारी फायरिंग हो रही है। फायरिंग के चलते आतंकियों के शव वहीं पर पड़े हैं। भारतीय सेना ने शनिवार शाम को बताया कि आतंकियों ने पिछले 36 घंटों में कई बार केरन सेक्टर में
एलओसी पार करने की कोशिश की। सेना की जवाई कार्रवाई में 5 से 7 आतंकी मारे गए हैं। फिलहाल उनके शव एलओसी पर पड़े हैं, जो गोलीबारी के कारण नहीं ले जाए गए। उधर, बारामूला में भी मुठभेड़ के दौरान जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकी मार गिराए। इससे पहले खुफिया एजेंसियों ने पीओके में जैश के सक्रिय होने और उसके 15 आतंकियों के टेरर लॉन्च पैड पहुंचने का अलर्ट जारी किया था।
पुष्कर पराग
उप संपादक